खबर शहर , UP News: डीएम ने नजूल भूमि खरीद फरोख्त करने वालों की कसी नकेल… लिपिक की तहरीर पर केस दर्ज – INA
उत्तर प्रदेश के गोंडा में कचहरी स्टेशन के पास नजूल भूखंड पर अवैध भवन निर्माण के बाद उसे बेचने के मामले में प्रशासन की ओर से अब खरीद और बिक्री में शामिल पक्षों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर भूमाफिया और बैनामा घोटालेबाज बृजेश अवस्थी व उनकी रिश्तेदार चांदनी शुक्ला के खिलाफ नगर कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है। गोंडा नगरपालिका परिषद के नजूल अनुभाग की ओर से दोनों को नामजद करते हुए तहरीर दी गई थी। इसे लेकर वहां मौजूद अन्य अवैध कब्जेदारों में हड़कंप का माहौल है।
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पहले ही की जा चुकी
नगर मजिस्ट्रेट विजय वर्मा ने बताया कि मामले में कानूनी पक्षों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। अधिशासी अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि नगरपालिका परिषद गोंडा के नजूल लिपिक गुरुचरण पांडेय और रामजन्म मिश्रा की ओर से नगर कोतवाली में तहरीर दी गई है। इसी मामले में प्रशासन की ओर से विगत दिनों गोंडा कचहरी स्थित एक भवन के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पहले ही की जा चुकी है।
यह भी पढ़ेंः-
UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने निभाईं छठ पूजा की रस्में, घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
अन्य 22 भवन भी चिन्हित कराए गए
भूमाफिया बृजेश अवस्थी ने नजूल भूखंड पर अवैध तरीके से यह भवन बनवाया था और फिर इसे चांदनी शुक्ला को बेच दिया था। इस भवन के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बाद राजस्व टीम के माध्यम से इसी प्रकार के अन्य 22 भवन भी चिन्हित कराए गए हैं।
इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई
इन पर देर सबेर कार्रवाई की आंच आने की संभावना जताई जा रही है। नगर कोतवाल मनोज कुमार पाठक ने बताया कि बृजेश अवस्थी और चांदनी शुक्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। . विधिक कार्रवाई की जाएगी।