यूपी – साधना शर्मा हत्याकांड: उझानी थाने के इंस्पेक्टर व हेड मोहर्रिर पर रिपोर्ट, कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई – INA

बदायूं के उझानी थाने के इंस्पेक्टर और हेड मोहर्रिर के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट की गई है। आरेाप है कि थाना पुलिस ने ऐसे नोट कोर्ट में पेश कर दिए, जो बरामदगी के समय चलन में ही नहीं थे। विवेचक ने अभियुक्तों को लाभ पहुंचाने के लिए उझानी पुलिस पर नोट बदलने का आरोप लगाया था। 

बदायूं जिले के चर्चित डीजीसी साधना शर्मा हत्याकांड के साक्ष्यों से छेड़छाड़ करने का मामला उजागर हुआ है। पुलिस ने एक हत्यारोपी से बरामद 4600 रुपये के नोट ही बदल दिए गए थे। सात नवंबर 2023 को जब इस हत्याकांड के मुकदमे की पेशी पर थाना पुलिस ने न्यायालय में नोट जमा किए तो विवेचक भी हैरान रह गए। 

साधना शर्मा हत्याकांड: बरामदगी के दौरान 200 के नोट चलन में भी नहीं थे, पुलिस ने कोर्ट में कर दिए पेश

दरअसल ये ऐसे नोट थे, जो बरामदगी के समय चलन में ही नहीं थे। अभियुक्तों को लाभ पहुंचाने के लिए उझानी पुलिस पर नोट बदलने का आरोप लगाया गया था। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर इंस्पेक्टर मनोज कुमार, हेड मोहर्रिर अनुज कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button