खबर शहर , Moon School Olympics 2024: एकलव्य स्टेडियम पहुंची मून स्कूल ओलंपिक की मशाल, हुआ भव्य स्वागत – INA
आगरा में 18वें मून स्कूल ओलंपिक की मशाल, शुभंकर चंपक के साथ बृहस्पतिवार को एकलव्य स्टेडियम पहुंची। वहां मौजूद कस्तूरबा गांधी स्कूल के बच्चे खुशी से उछल पड़े। तालियां बजाकर उन्होंने स्वागत किया और चंपक के साथ फोटो खिंचाई।
एकलव्य स्टेडियम में 9 से 15 नवंबर तक खेलों का महाकुंभ मून स्कूल ओलंपिक होने जा रहा है। इसकी तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। अमर उजाला आयोजन का मीडिया पार्टनर है। एक महीने के लंबे सफर के बाद बृहस्पतिवार को मून स्कूल ओलंपिक की मशाल और शुभंकर चंपक स्टेडियम पहुंचे थे। बच्चों ने ओलंपिक टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया। आगरा ओलंपिक संघ के सचिव राहुल पालीवाल, मून टीवी के डायरेक्टर राजीव दीक्षित, मनीष तिवारी, रिया अस्थाना फाउंडेशन के डायरेक्टर रजत अस्थाना ने मशाल कस्तूरबा गांधी स्कूल के प्रतिनिधि को सौंपी। ओलंपिक महाकुंभ में आमंत्रित किया।
ये भी पढ़ें –
UP: शादी के आठ माह बाद पता चली पत्नी की ये बुरी आदत, इंजीनियर पति ने उठाया ऐसा कदम…सन्न रह गया परिवार
शुभंकर से हाथ मिलाकर खुश हुए बच्चे
मून स्कूल ओलंपिक की मशाल बृहस्पतिवार को एत्मादपुर स्थित सेंट वीएस कॉन्वेंट स्कूल यूनिट-2 में पहुंची। शुभंकर चंपक से बच्चों ने हाथ मिलाया और फोटो खिंचाया। मून टीवी के राजीव दीक्षित, मनीष तिवारी, सेंट वीएस कॉन्वेंट स्कूल के खेल निदेशक प्रमोद कुमार, छात्र घनेंद्र रावत, विशाल ने वाइस चेयरमैन राजेश धनगर, डायरेक्टर पवन धनगर व प्रधानाचार्य रजत यादव को मशाल सौंपी। स्कूल के चेयरमैन महाराज सिंह धनगर ने भी सहभागिता का वादा किया। आयोजन में होस्ट डीपीएस ताज सिटी है। सेंट वीएस कॉन्वेंट के स्पोर्ट्स टीचर आयुष जादौन, हेड बॉय अभय प्रताप, हेड गर्ल तन्वी, हाउस हेड बॉय जयदीप, ऋषभ, प्रियांशी, पवन भी मौजूद रहे। संवाद