यूपी – Kanpur : सांड़ ने बाइक सवार देवर-भाभी को पटका, इलाज के दौरान युवक की मौत – INA

सचेंडी क्षेत्र में भांजे के अंतिम संस्कार में शामिल होकर भाभी को बाइक से लेकर घर लौट रहे देवर को सांड़ ने टक्कर मार दी। जमीन पर गिरे युवक को सांड़ ने उठाकर पटक दिया। राहगीरों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। युवक ने शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सचेंडी के भीमसेन गढ़ी निवासी दुर्गेश पांडेय (27) मजदूरी करता था। परिवार में पत्नी तनु, बेटा कृष्णा और काव्या है। दुर्गेश के बड़े भाई रवि पांडेय ने बताया कि सचेंडी के रातेपुर में भांजे नैतिक की बीमारी से मौत हो गई थी। इस पर दुर्गेश भाभी सुधा को लेकर बाइक से पांच नवंबर को उसके अंतिम संस्कार में गया था।

रात में लौटते समय रातेपुर और फत्तेपुर गांव के बीच बाइक में सांड़ ने टक्कर मार दी थी। दोनों उछलकर सड़क पर गिर पड़े। सुधा ने बताया कि सांड़ ने देवर को उठाकर पटक दिया। इससे दुर्गेश के सिर चोट आई और उसका कंधा टूट गया। राहगीरों ने उनके फोन से परिजनों को सूचना दी और कल्याणपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान दुर्गेश की शुक्रवार देर रात मौत हो गई।


छुट्टा जानवरों के चलते पहले भी हुई घटनाएं
– मार्च 2024 में छावनी में वृद्ध इखलाख को सांड़ ने कई बार सड़क पर पटका, मौत।
– वर्ष 2023 को काकादेव के ओम पुरवा में बहराइच निवासी विमल मिश्रा की सांड़ के हमले में जान गई।
– वर्ष 2019 के शास्त्री नगर के तिकोनिया पार्क में गाय को रोटी खिलाने के दौरान राजेंद्र कुमार को एक सांड़ ने पटका, मौत।
– वर्ष 2018 को बिठूर में ईश्वरीगंज में सूरज प्रसाद बाजार को सांड़ ने दौड़ाकर उठाकर पटका, मौत।
– वर्ष 2018 को बिधनू इलाके में फसल की रखवाली कर रहे किसान कथई को सांड़ ने पटककर मार डाला।
– वर्ष 2017 में आवारा जानवर की वजह से बर्रा-7 में एक महिला की जान चली गई थी।
– वर्ष 2015 में ए-ब्लाक दबौली में लड़ते वक्त दो सांड़ दीवार से टकराए। इससे दीवार गिरी, जिसके दबकर खूबचंद सुखनानी की मौत हो गई।


Credit By Amar Ujala

Back to top button