खबर शहर , Mig-29 Crash: पायलट की गलती या विमान में खराबी…कैसे हुआ मिग-29 क्रैश, एयरफोर्स इंजीनियर ने की जांच – INA
आगरा में 4 नवंबर को कागारौल के बघा सोनिगा गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुए मिग-29 के मलबे की जांच के लिए शनिवार को भारतीय वायुसेना की छह सदस्यीय टीम पहुंची। अपने साथ एयरफोर्स का ही बुलडोजर लेकर पहुंची टीम ने मिग-29 का मलबा हादसे के पांचवें दिन पलटा और विमान के निचले हिस्से की जांच की। टीम के इंजीनियरों ने मलबे में दबे साक्ष्य तलाशे और एक एक-कलपुर्जे की जांच के बाद रिपोर्ट तैयार की।