खबर शहर , Kanpur: कूड़े में मिली बच्ची को गोद लेने के लिए लगा लोगों का तांता, गंभीर हालत में हैलट में चल रहा है इलाज – INA

नन्ही सी जान को जो मां की कोख में भी पूरे नौ महीने न रह सकी और पैदा होते ही उसे मां की गोद की जगह झाड़ियां नसीब हुईं। शुक्रवार को अशोक नगर में कूड़े के ढेर में मिली नवजात बच्ची की हैलट में हालत गंभीर बनी हुई है। शनिवार को खबर प्रकाशित होने के बाद काफी लोग अस्पताल पहुंचे और बच्ची को गोद लेने की इच्छा जताई। डॉक्टरों ने बताया कि काफी लोगों के फोन आए कि उन्हें बच्चा दे दिया जाए। एसएनसीयू में बच्ची की देखरेख कर रहीं सिस्टर इंचार्ज राजकुमारी खरवार ने बताया कि बच्ची को मशीन में रखा गया है। उसे ठंड लगी थी और किसी ने दूध पिला दिया तो हालत और बिगड़ गई।

बच्ची प्री मेच्योर लग रही है, उसका वजन 1100 ग्राम है। उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। एसएनसीयू में सीपैप मशीन में रखा गया है। हालत गंभीर है। सामान्य बच्चों का वजन ढाई किलो से ज्यादा होता है। – डॉ. ए.के. आर्या, विभागाध्यक्ष, बाल रोग विभाग


Credit By Amar Ujala

Back to top button