यूपी – Atul Maheshwari Scholarship: परीक्षार्थियों में दिखा उत्साह, ब्रिलिएंट-शांतिनिकेतन में 622 ने दी परीक्षा – INA

अमर उजाला की ओर से आयोजित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2024 शहर के ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल और शांति निकेतन वर्ल्ड स्कूल में हुई। दोनों केंद्रों पर 622 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा में 43 फीसदी परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में जबरदस्त उत्साह दिखा। सभी ने अमर उजाला को धन्यवाद दिया।

10 नवंबर को कक्षा 9 से 12 तक के परीक्षार्थियों ने छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए पूरे मनोयोग से परीक्षा दी। सुबह 9:30 बजे से ही विद्यार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू हुई, जो 12.30 बजे संपन्न हुई। देर से पहुंचे परीक्षार्थियों को भी परीक्षा देने का मौका दिया गया। ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में पंजीकृत में 1000 में से 499 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

 
ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में परीक्षा देते छात्र-छात्रा

ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल ने परीक्षार्थियों को . बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने ज्ञान, विश्लेषण और कुशलता से बातचीत करने के मंत्र भी बताए।  इसी तरह शांति निकेतन वर्ल्ड स्कूल में 409 में से 123 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। केंद्र से बाहर निकले परीक्षार्थियों से उनके अभिभावकों ने परीक्षा और प्रश्नों के बारे में भी जानकारी हासिल की। उधर, हाथरस में दून पब्लिक स्कूल में 292 में से 163 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

आयोजन में रहा इनका योगदान


परीक्षा कराने में ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल से सुधा सिंह, डॉ. चंद्रशेखर शर्मा, ललित वत्स, अमित कुमार, सतीश कुमार, विनय सिंह सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान रहा। इसी तरह शांति निकेतन वर्ल्ड स्कूल से शिव कुमार, श्रीओम शर्मा, मोहम्मद नदीम, विशाल गौड़, विमल कुमार, नाहिद परवीन, अलका अरोरा, रितु यादव, रितु शर्मा, प्रीति सिंह, विनीता बत्रा, मोहम्मद खालिद, रिया शर्मा, स्नेहा लता का सराहनीय सहयोग रहा। 
अमर उजाला को धन्यवाद, एक बार फिर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया है। – सुधा सिंह, उप प्रधानाचार्या, ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल
अमर उजाला की यह पहल काफी सराहनीय है। परीक्षा का आयोजन सफल रहा।-डॉ. चंद्रशेखर शर्मा, प्रभारी, हिंदी विभाग, बीपीएस
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए मेजबानी करना मेरे लिए गर्व की बात है।-शालिनी महलवार, निदेशक, शांति निकेतन वर्ल्ड स्कूल
शानदार परीक्षा के लिए अमर उजाला और स्कूल टीम को धन्यवाद देती हूं।-कृष्णा सिंह, प्रधानाचार्या, शांति निकेतन वर्ल्ड स्कूल

परीक्षार्थियों के बोल
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल होने को पूरा भरोसा है। अच्छा पेपर हुआ है। -प्रीति, कक्षा-10, गोंडा
सामान्य ज्ञान से संबंधी प्रश्न आए थे। इन प्रश्नों को हल करने में ज्यादा कठिनाई नहीं हुई।-अरविंद शर्मा, कक्षा-10, गुन्नौर
परीक्षा को लेकर उत्सुक थी। परीक्षा देकर काफी उत्साहित महसूस कर रही हूं।-शिखा, कक्षा-12, इगलास 
पेपर अच्छा गया है। सवाल अच्छे आए थे। उम्मीद है परिणाम भी बेहतर आएगा। -अंजलि, कक्षा-12, देवी का नगला


Credit By Amar Ujala

Back to top button