यूपी – पुलिस छापे से हड़कंप: मुर्गां की लड़ाई… 55 ने हवालात की हवा खाई, पांच जिलों के लोगों पर इसलिए हुई कार्रवाई – INA
मनोरंजन और जुए के लिए मुर्गाें की लड़ाई करा रहे पांच जिलों के 55 लोगों को बहजोई कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोपी गांव परतापुर में साप्ताहिक बाजार में शनिवार शाम मुर्गों की लड़ाई करा रहे थे। पुलिस ने मौके से 35 मुर्गों की बरामदगी की है। इन सभी को लड़ाई के लिए लाया गया था।
एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि गांव परतापुर में साप्ताहिक बाजार के नजदीक एक स्थान पर मुर्गों की लड़ाई की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुर्गों को लड़ता हुआ देखा। पुलिस ने बताया कि मौके पर मौजूद 55 लोग हिरासत में लिए गए हैं। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों में संभल, रामपुर, अमरोहा, मुरादाबाद और बदायूं के लोग शामिल हैं। मुर्गों की लड़ाई कराने की सूचना लंबे समय से मिल रही थी। इसी क्रम में पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम में कार्रवाई की जाएगी। 15 हजार रुपये भी पुलिस ने आरोपियों से बरामद किए हैं। पूछताछ में स्वीकार भी किया है कि वह मुर्गों की लड़ाई जुए के लिए कराते हैं।