यूपी – Varanasi: काशी नरेश की जमीन में पुत्रियों के नाम दर्ज करने में कोई अड़चन नहीं, राजस्व परिषद ने दिया ये आदेश – INA
काशी के महाराजा डॉ. विभूति नारायण सिंह की परेड ग्राउंड, ग्राम कोदोपुर स्थित जमीन पर उनकी तीन पुत्रियों विष्णुप्रिया, हरिप्रिया और कृष्णप्रिया का नाम दर्ज किए जाने में कोई कानूनी अड़चन नहीं है। यह आदेश प्रयागराज स्थित उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के सदस्य (न्यायिक) साहिब सिंह ने दिया है।
आदेश में कहा गया है कि परेड ग्राउंड, ग्राम कोदोपुर स्थित जमीन के संबंध में आठ अगस्त 2001 का आदेश निरस्त किया जाता है। इसके अलावा सदर तहसील के नायब तहसीलदार और उप जिलाधिकारी का आदेश भी निरस्त कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि प्रकरण सदर तहसील के नायब तहसीलदार के न्यायालय में इस निर्देश के साथ भेजा जा रहा है कि नामांतरण के वाद को दो माह में गुणदोष के आधार पर निस्तारित करना सुनिश्चित करें।
सदर तहसील के नायब तहसीलदार की अदालत में विष्णुप्रिया, हरिप्रिया और कृष्णप्रिया ने अपने भाई अनंत नारायण सिंह के खिलाफ वाद दाखिल किया था। तीनों बहनों के विधिक सलाहकार अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि महाराजा डॉ. विभूति नारायण सिंह और महारानी जयंती देवी के जीवन काल में पारिवारिक समझौता हुआ था। इसके तहत मौजा कोदोपुर की समस्त आराजी तीनों बहनों को मिली थी।
महाराजा ने 1970 में ऐसे किया था पारिवारिक बंटवारा