खबर शहर , जरूरी बात: आपकी एक आदत आपको समय से पहले बना रही बूढ़ा, ढेरों बीमारियों का भी होता जन्म; पढ़ें डॉक्टर की सलाह – INA
राजधानी लखनऊ स्थित पीजीआई में रविवार को न्यूरोकॉन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें आगरा के डॉ. पीके माहेश्वरी ने अपना संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि देर रात तक जागना आपको समय से पहले बूढ़ा बना देता है। ऐसे में सही समय पर सोना और जागना दोनों ही जरूरी है।
डॉ. माहेश्वरी ने कहा कि सभी प्राणी यहां तक कि पेड़-पौधों में भी 24 घंटे की एक प्रक्रिया चलती है। इससे वे रीचार्ज होते हैं। प्रकृति से हमारे शरीर को ऐसे बनाया है कि हम रात में सोकर दिन में जागते हैं। इस नियम को तोड़ने के नुकसान उठाने पड़ते हैं। पेट, अल्जाइमर और पार्किंसन जैसे रोगों की भी मुख्य वजह देर रात तक जागना हो सकता है।
यह भी पढ़ेंः-
यूपी उपचुनाव : एक-एक वोट की हो रही है निगरानी, सपा-भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर, कांग्रेस मुकाबले से दूर