खबर शहर , Mathura: वृंदावन की पंचकोसी परिक्रमा के लिए उमड़ी भीड़, शहर से लेकर हाईवे तक…जाम ही जाम – INA
अक्षय नवमी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मथुरा-वृंदावन की पंचकोसी परिक्रमा लगाई। परिक्रमा के कारण शहर भर में तो जाम के हालात रहे हाईवे भी अछूता नहीं रहा। पुलिस ने जाम खुलवाने के लिए खूब पसीना बहाया, लेकिन परिक्रमार्थियों की संख्या के . पुलिस बल बेबस नजर आया। मथुरा-वृंदावन की परिक्रमा में 700 से अधिक पुलिस, ट्रैफिक, होमगार्ड और पीआरडी के जवानों की 62 प्वांइटों पर ड्यूटी लगाई।
एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि मथुरा-वृंदावन में 400 पुलिसकर्मी परिक्रमार्थियों की सुविधा के लिए लगाए गए। जो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था संभाले रहे। एसपी ट्रैफिक मनोज यादव ने बताया कि मथुरा में 19 टीएसआई, 31 हेड कांस्टेबल, 18 कांस्टेबल, 63 होमगार्ड, 40 पीआरडी के जवानों की 32 प्वाइंटों पर ड्यूटी लगाई गई। इसके अलावा वृंदावन में 5 टीएसआई, 30 हेड कांस्टेबल, 4 कांस्टेबल, 88 होमगार्ड, 15 पीआरडी जवानों की 30 प्वाइंटों पर ड्यूटी लगाई। जिन्होंने परिक्रमा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था संभाली।
ये भी पढ़ें –
UP: बांकेबिहारी मंदिर में इस कदर उमड़ी भीड़, छह स्कूली बच्चियां हुईं बेहोश, जाम हो गया वृंदावन
यहां रहे जाम के हालात
क्वालिटी तिराहा, डैंपियर नगर रोड, बीएसए रोड, जंक्शन रोड, जन्मभूमि रोड, केआर कॉलेज रोड, पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड, गोवर्धन चौराहा, आगरा से दिल्ली की ओर राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर पूरे दिन जाम के हालात रहे।