यूपी- कासगंज: घर के लिए मिट्टी लेने पहुंची थीं महिलाएं, अचानक ढह गया टीला, दब गईं एक दर्जन महिलाएं… 4 की मौत – INA
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में मिट्टी खोदते समय मिट्टी के टीले के नीचे एक दर्जन महिलाएं दबी. वहीं, इस पूरे हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने राहत बचाव का काम शुरू किया. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरी घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा की है.
मोहनपुरा के नजदीक नेशनल हाईवे 530 का निर्माण हो रहा है. निर्माण के दौरान खुदाई करके मिट्टी निकाली जा रही थी. इसी मिट्टी को लेने के लिए मंगलवार की सुबह महिलाएं हाईवे किनारे पहुंची थी. महिलाएं मिट्टी भर ही रही थी कि अचानक से एक मिट्टी का टीला उन पर खिसक गया और करीब एक दर्जन से अधिक महिलाएं उसके नीचे दब गई. घटना की जानकारी होते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंची. वहीं बाद में मौके पर जिला के कई वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे.
मिट्टी में दबने से हुई 4 की मौत
घटना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जेसीबी की मदद से राहत बचाव का काम पूरा किया. इस पूरे हादसे में एक बच्ची समेत 4 लोगों की मौत हुई है, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. घटना को लेकर सीएम योगी ने दुख जताया है. उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं. सीएम योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
CM योगी ने जिला प्रशासन को दिए मदद के निर्देश
इसी के साथ सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार को रो-रोकर बुरा हाल है. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Source link