यूपी – देवोत्थान एकादशी: गूंजी शहनाई, 800 से अधिक हुईं शादियां, खूब नाचे बराती-घराती – INA
देवोत्थान एकादशी के साथ सहालग की शुरुआत हो गई है। पहले दिन हाथरस जिले में लगभग 800 से अधिक शादियां हुईं। सभी विवाह मंडप दिन से लेकर देर रात तक गुलजार रहे।
बैंडबाजों और डीजे की धुनों पर बरात चढ़ी तो बराती खूब नाचे। उनके साथ घराती भी नाचे। इसके साथ शहनाइयां भी गूंजी। सहालग की शुरुआत होने के साथ ही बाजार भी गुजलार रहे। पूरे दिन बाजारों में भीड़ रही। ट्रेनों और बसों में भी सहालग की भीड़ रही। इस दौरान मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के 300 और कुशवाह समाज के कार्यक्रम 23 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ। इसके अलावा जिले भर में शादियां हुईं।