यूपी – UPPSC Protest : अफसरों की सारी कोशिशें बेकार, आयोग पर बढ़ा आंदोलन खत्म कराने का दबाव – INA
पीसीएस और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा एक दिन में कराने और नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण) निरस्त कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का आंदोलन दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। छात्रों ने आयोग की शव यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। सड़क पर पेंट से छात्रों ने लोक सेवा आयोग को लूट सेवा आयोग लिख दिया। छात्रों के आंदोलन के चलते राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट कर प्रतियोगी छात्रों की मांग को जायज बताया है। इसके बाद प्रशासन और आयोग पर आंदोलन को खत्म कराने का दबावबढ़ गया है।