यूपी – UPPSC Protest : अफसरों की सारी कोशिशें बेकार, आयोग पर बढ़ा आंदोलन खत्म कराने का दबाव – INA

पीसीएस और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा एक दिन में कराने और नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण) निरस्त कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का आंदोलन दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। छात्रों ने आयोग की शव यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। सड़क पर पेंट से छात्रों ने लोक सेवा आयोग को लूट सेवा आयोग लिख दिया। छात्रों के आंदोलन के चलते राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट कर प्रतियोगी छात्रों की मांग को जायज बताया है। इसके बाद प्रशासन और आयोग पर आंदोलन को खत्म कराने का दबावबढ़ गया है। 


देश भर से आंदोलन में शामिल हुए हैं अभ्यर्थी

आंदोलन में देश के विभिन्न राज्यों से भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। प्रदर्शनकारियों में दिल्ली, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा व अन्य राज्यों के अभ्यर्थी शामिल हैं। उनका कहना है कि अन्य राज्यों के मुकाबले यूपी की पीसीएस परीक्षा में काफी अधिक पद होते हैं। ऐसे में दूसरे राज्यों से परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होती है। उन्होंने बताया कि दूसरे राज्यों की पीसीएस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन नहीं है। इससे योग्य अभ्यर्थियों को सिर्फ नुकसान होता है। ऐसे में नॉर्मलाइजेशन निरस्त होना चाहिए।


ऐसे में आयोग के सामने परीक्षा टालना ही एकमात्र विकल्प

आयोग पीसीएस व आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा दो दिन कराने और नॉर्मलाइजेशन लागू करने का निर्णय ले चुका है। सात और आठ दिसंबर 2024 को प्रस्तावित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आयोग ने 21 नवंबर को प्रदेश के 41 जिलाधिकारियों की बैठक बुलाई है, जहां परीक्षा केंद्र बनाए जाने हैं। अगर आयोग अभ्यर्थियों की बात मानता है तो उसके सामने परीक्षा टालना ही एकमात्र विकल्प होगा, क्योंकि आयोग को एक दिन की परीक्षा कराने के लिए मानक के अनुरूप पर्याप्त संख्या में केंद्र नहीं मिल पा रहे हैं।


भ्रम में न रहें अभ्यर्थी, समय से होगी परीक्षा: सचिव

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव अशोक कुमार ने कहा कि अभ्यर्थी किसी तरह के भ्रम में न रहें। परीक्षा अपनी नियत तिथि सात और आठ दिसंबर को ही होगी। अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी करें। तमाम अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि कुछ टेलीग्राम चैनलों व यू-ट्यूबरों की ओर से परीक्षा का टलवाने की साजिश की जा रही है। आयोग ने अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए ही दो दिन परीक्षा कराने और नॉर्मलाइजेशन लागू करने का निर्णय लिया है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button