यूपी- हरदोई में कपड़ा फाड़ मारपीट, बस स्टॉप पर 2 युवकों में जमकर चले लात-घूंसे – INA
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कपड़ा फाड़ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां पर सड़क किनारे दो पक्षों में जमकर लात घूंसे चले हैं. मामूली बात को लेकर काफी देर तक दो पक्षों में जमकर मारपीट होती रही है. मुख्य मार्ग से कस्बे के पास रोडवेज बस स्टॉप के पास में हुए इस लड़ाई झगड़े का राहगीरों ने भी खूब लुत्फ उठाया है. हालांकि सूचना मिलते ही थाने से पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और अग्रिम कार्यवाही कर रही है.
हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र के कस्बे में मुख्य मार्ग स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट हुई है. करीब आधा घंटा तक चली इस मारपीट में एक युवक के द्वारा दूसरे युवक के कपड़ों को फाड़ दिया गया था. कपड़ा फाड़ लड़ाई झगड़े में दोनों के बीच जमकर लात घूंसे चले हैं. मारपीट का आलम यह था कि जब दूसरा युवक भागने का प्रयास करता तो उसे दूसरा युवक पकड़ लेता और पीटने लगता. दोनों के बीच हुई इस मुर्गा लड़ाई में बड़ी संख्या में तमाशबीन झगड़े का मजा ले रहे थे.
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
दो पक्षों में हो रही मारपीट को लोग देखते रहे, लेकिन कोई भी बीच बचाव करने के लिए सामने नहीं आ रहा था कुछ लोग तो झगड़े का वीडियो बना रहे थे. हालांकि सड़क के किनारे हुए इस लड़ाई झगड़े की सूचना मिलते ही चंद कदमों पर मौजूद थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मारपीट कर रहे दोनों लड़कों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं दूसरी तरफ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ज्यादातर लोग इस मारपीट को मुर्गा लड़ाई का नाम दे रहे हैं क्योंकि दोनों युवकों में से कोई भी मना करने के बावजूद भी मारपीट बंद करने का नाम नहीं ले रहा था.
हरदोई के सांडी थाना अध्यक्ष छोटेलाल ने पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि सांडी स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर दो पक्षों में मारपीट की सूचना फोन के जरिए प्राप्त हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर, आपस में भिड़े दो युवकों को हिरासत में ले लिया. दोनों युवक झगड़े के कारण लहूलुहान थे. मारपीट कर रहे युवक वीडियो में थमने का नाम भी नहीं ले रहे थे. पूरे मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है अभी तक झगड़े की कोई भी वजह सामने नहीं आई है.
Source link