खबर आगरा: खंदौली ब्लॉक प्रमुख को अपनी गाडी में नहीं दीखते गड्डे, विधायक ने संभाली कमान – INA

आगरा। खंदौली कस्बे में आगरा अलीगढ़ हाईवे पर नाले की पुलिया धंसी हुई है सड़क पर पानी बह रहा है। गहरे गड्ढे हो गए हैं। जलभराव की समस्या वर्षो से बनी हुई है। इस मार्ग पर ब्लॉख प्रमुख आशीष शर्मा का प्रतिदिन निकलना होता है लेकिन उन्हें ये जलभराव सड़क में बने गड्डे नहीं दिखाई देते। फोटो में ब्लॉख प्रमुख की स्कार्पिओ है। आपको बता दें पानी की निकासी के लिए विधायक डॉ धर्मपाल सिंह के प्रयास से तत्कालीन जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी द्वारा तत्काल प्रभाव से नाले के निर्माण की मंजूरी दी गई थी। टोल अथॉरिटी द्वारा 2.5 करोड़ की लागत से आगरा अलीगढ़ हाईवे पर नाले का निर्माण कराया गया था। लेकिन सफलता नहीं मिल सकी लेकिन विधायक डॉ धर्मपाल सिंह के लगातार प्रयासों से आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर नाले के पानी की निकासी के लिए तहसील एत्मादपुर व बरोस टोल के अधिकारी के साथ निरक्षण किया नाले का ढलान यमुना एक्सप्रेस वे खंदौली इंटरवेज की तरफ बनाया गया था। अब अधिकारियों ने हाईवे से थाना खंदौली-पैतखेड़ा मार्ग होते हुए शंकरा तालाब से नाले को जोड़ने की तैयारी की है। तहसीलदार एत्मादपुर मांधाता सिंह ने बताया कि हाईवे के नाले का पानी थाना शंकरा तालाब में डालने की व्यवस्था की जा रही है। विधायक ने जल्द से जल्द जलभराव से छुटकारा पाने की बात कही

Post Views:
10


Credit By . . .

Back to top button