खबर शहर , Dev Deepawali 2024: देवों के स्वागत को काशी तैयार, नमो घाट पर पहुंचे उपराष्ट्रपति व सीएम; पढ़ें पल-पल की अपडेट – INA
खास बातें
देवताओं की दीपावली मनाने के लिए शिव की नगरी सजकर तैयार है। दीपदान के लिए लोग घाटों पर पहुंचने लगे हैं। देश-दुनिया के सभी लोगों की नजर काशी की देव दीपावली पर टिकी हुई है। कुछ ही क्षणों में काशी के सभी घाट दीपों का चंद्रहार पहनेंगे।
यहां पढ़ें पल- पल की अपडेट
लाइव अपडेट
सीएम ने किया उपराष्ट्रपति का स्वागत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को नमो का प्रतीक मॉडल देकर उनका स्वागत किया।
उपराष्ट्रपति और सीएम पहुंचे नमो घाट पर
नमो घाट के उद्घाटन समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंच गए हैं। उन्होंने हाथ जोड़कर सभी पर्यटकों का अभिवादन किया। इस दौरान हर- हर महादेव व मां गंगा की जयकारे से पूरा परिसर गूंज उठा।
मणिकर्णिका घाट पर की गई बैरिकेडिंग
मणिकर्णिका घाट पर बैरिकेडिंग का काम किया जा रहा है। इसकी वजह है कि आतिशबाजी के साथ चिता की तस्वीर न ली जाए।
मां गंगा का हुआ विशेष श्रृंगार
शीतला घाट पर गंगोत्री सेवा समिति की ओर से मां गंगा की प्रतीमा का विशेष श्रृंगार किया गया है।
पुलिस की सक्रियता से मिली गायब बच्ची
देव दीपावली के अवसर पर काशी के घाटों पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा है। इस बीच अस्सी घाट पर डेढ़ साल की बच्ची गायब हो गई। इस दौरान उसे रोता देख कुछ लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस की सक्रियता से बच्ची को उसके परिजनों को सौंपा गया।
सामने घाट पर पहुंचने लगे सैलानी
सामने घाट पर सैलानियों के इंतजार में बजड़े खड़े हुए हैं। शहरवासी धीरे- धीरे कर घाट पर पहुंच रहे हैं। दिन ढलने के साथ ही पर्यटकों का जमावड़ा होने लगा है।
ट्रैफिक पुलिस ने कसी कमर
देव दीपावली पर घाटों की तरफ जाने वाले रास्ते पर जगह- जगह ट्रैफिक पुलिस तैनात हैं। लंका की तरफ से अस्सी घाट पर जाने वाले रास्ते पर सभी प्रकार के दो पहिया और चार पहिया वाहनों पर रोक लगाई गई है।
घाटों पर लगा पर्यटकों का रेला
अस्सी घाट की ओर जाने वाले रास्ते पर पर्यटकों का रेला आना शुरू हो गया है। घाटों पर दीपदान के लिए लोग पहुंच रहे हैं। देव दीपावली की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिख रहे हैं।
नाव पर सवार हुए दर्शक
काशी में भव्य देव दीपावली का नजारा देखने के लिए पर्यटक नाव पर सवार होने लगे हैं। फूलों से सजी नाव में बैठकर लोग सेल्फी लेते दिख रहे हैं।
काशी पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
देव दीपावली में शामिल होने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए। कुछ ही पल में वे नमो घाट पर पहुंचेंगे।