यूपी – Hathras News: दहेज में कार के लिए गर्भवती राखी की हत्या करने का आरोप, दी तहरीर, पुलिस जांच में जुटी – INA

सादाबाद के गांव मई में 14 नवंबर को हुई गर्भवती राखी की मौत के मामले में 15 नवंबर को सादाबाद कोतवाली में तहरीर दी गई। मायके वालों ने दहेज में कार नहीं मिलने पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

तहरीर में माली कॉलोनी सरस्वती कुंड, थाना हाईवे मथुरा निवासी रौतान सिंह पुत्र देवी सिंह ने बताया कि भतीजी राखी पुत्री गोपीचंद्र का विवाह 31 जनवरी 2023 को गांव मई सादाबाद निवासी युवक के साथ 15 लाख रुपये खर्च कर किया था। विवाह के बाद से ही ससुर, सास, पति दहेज की मांग को लेकर परेशान करने लगे। राखी ने इसकी जानकारी दी थी। 

उन्होंने राखी के ससुराल में जाकर कई बार पंचायत भी की। उत्पीड़न से तंग आकर वह राखी को मायके ले आए। 20 अक्तूबर को उसका पति वापस ससुराल ले गया। 13 नवंबर को राखी ने फोन पर बताया कि ये लोग कार की मांग कर उसे पीट रहे हैं। 14 नवंबर की सुबह उसके ससुर का फोन आया, उन्होंने बताया कि उसकी तबीयत खराब है, आगरा ले कर जा रहे हैं। इसके बाद फिर फोन आया कि उसका निधन हो गया है। ससुराल वाले शव को जमीन पर उतारकर कर मौके से भाग गये। उनकी 4 माह की गर्भवती भतीजी की हत्या की गई है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button