खबर आगरा: ताजमहल का दीदार करने आई विदेशी महिला पर्यटक की मौत – INA

आगरा। इमिंट नामक यह महिला पर्यटक म्यांमार के एक पर्यटक दल के साथ ताजमहल को देखने के लिए पहुंची थी। यह ग्रुप ताजमहल में प्रवेश कर चुका था। मुख्य गुंबद तक पहुंचने के लिए सीढ़ियां चढ़ते समय यह पर्यटक गिर पड़ी और अचेत हो गई। साथ चल रहे पर्यटकों ने उसे संभाला। इस बारे में सूचना मिलने पर ताज की सुरक्षा में तैनात रहने वाले सीआईएसएफ के जवानों के अलावा पुरातत्व विभाग के कर्मचारी भी वहां पहुंच गए। महिला पर्यटक को डाक्टर के पास ले जाया गया, जहां चेकअप के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी आ गई थी। इस बारे में प्रशासन के स्तर से म्यांमार के दूतावास को सूचना भेज दी गई है। माना जा रहा है कि मृतका को सीढ़ियां चढ़ते समय ह्रदयाघात हुआ। महिला के गिरकर अचेत होने पर पहले उसे शांति मांगलिक अस्पताल ले जाया गया था, जहां से एसएन मेडिकल कालेज भेज दिया गया। एसएन में उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने महिला पर्यटक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Post Views:
10


Credit By . . .

Back to top button