यूपी – वीरता सम्मान 2024: अपनों के खोने की पीर तो थी लेकिन गर्व से दमक रहे थे चेहरे, 17 शहीदों के परिजन हुए सम्मानित – INA
गाजीपुर जिले में अमर उजाला की ओर से वीरता सम्मान 2024 का आयोजन सोमवार को महुआबाग स्थित कान्हा हवेली में किया गया। इस दौरान अमर शहीदों को नमन करते हुए उनकी वीरगाथा सुनाई गई। इस अवसर पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। सम्मान ग्रहण करते परिजनों के चेहरे पर अपनों के खोने की पीर तो थी लेकिन गर्व से चेहरे दमक रहे थे। दिन में 11 बजे से आयोजित यह कार्यक्रम दोपहर ढाई बजे तक चला।
एसपी डॉ. ईरज राजा, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल के साथ कार्यक्रम के टाइटल स्पांसर श्री राधे कृष्ण ज्वेलर्स के प्रोप्राइटर दिलीप अग्रहरि आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर 17 शहीदों के परिजनों को अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया। वहीं, इसके पहले रामदूत इंटर नेशनल स्कूल की कक्षा आठ की छात्रा अनुष्का यादव ने भरत नाट्यम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। इसी स्कूल के छात्राओं देशभक्ति गीत मिट्टी में मिल जावा…की शानदार प्रस्तुति दी।
संत कबीर पब्लिक स्कूल तुलसीपुर के छात्रों ने सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर भावपूर्ण एकांकी प्रस्तुत किया। एवर ग्रीन पब्लिक स्कूल की छात्रा-भारत की दुनिया में सबसे बड़ी शान है…समूह गायन प्रस्तुत किया। इसके पहले डॉ. माया नायार और पुनीता यादव ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। संचालन वाराणसी के शुभम तिवारी ने किया।
प्रमुख लोगों ब्लॉक मरदह सीता सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनक कुशवाहा, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष अंबिका दुबे, अति प्राचीन रामलीला कमेटी हरिशंकरी के जिला मंत्री ओम प्रकाश तिवारी, यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव, साहित्य चेतना समाज के संस्थापक अमर नाथ तिवारी, साहित्यकार कामेश्वर द्विवेदी, कवि दिनेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
इन्हें भी किया गया सम्मानित