यूपी – सोशल मीडिया वाला विवाद: रील पर कमेंट के बाद आमने-सामने भिड़ गए दो गुट…दर्ज हुआ मुकदमा; जांच में जुटी पुलिस – INA

आगरा के थाना ताजगंज के गांव सैमरी में दो पक्षों में मारपीट और पथराव हुआ। एक-दूसरे के घर और दुकान पर फायरिंग की गई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुए। पुलिस की जांच में पता चला कि विवाद की वजह एक-दूसरे के बारे में इंस्टाग्राम और फेसबुक पर कमेंट हैं। वर्चस्व की जंग में विवाद हो रहा है। पुलिस ने दोनों पक्ष पर केस दर्ज किया है।

रविवार को सैमरी गांव के दो वीडियो वायरल हुए। एक में युवक भागता नजर आ रहा है। उसके पीछे कुछ युवक दाैड़ लगा रहे हैं। दूसरे में बाइक सवार युवक हाथों में डंडे लिए नजर आ रहे हैं। मामले में सैमरी निवासी सरजू यादव ने केस दर्ज कराया। इसमें आकाश सहित अन्य पर आरोप लगाए। पुलिस ने एक आरोपी को जेल भेजा।

ये भी पढ़ें –  
UP: पत्नी के साथ दोस्त ने किया गंदा काम, पति बनाता रहा वीडियो…फिर रखी ऐसी शर्त; जीते जी मर गई वो

 


सोमवार को एक और वीडियो सामने आया। बाइक सवार युवक एक दुकान पर फायरिंग कर जाते हैं। इस मामले में आकाश पक्ष ने सरजू यादव पक्ष के खिलाफ तहरीर दी। थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जांच में पता चला कि फायरिंग आकाश पक्ष के लोगों ने ही की थी। दुकान के शीशे में गोली लगी थी। गांव में युवकों के दो गुट हैं। दोनों सोशल मीडिया पर रील अपलोड करते हैं। एक-दूसरे पर दोनों गुट के लोग कमेंट करते हैं। इससे विवाद हुआ। पुलिस ने अपनी ओर से मुकदमा लिखा है। इसमें दोनों पक्षों को नामजद किया है। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

ये भी पढ़ें –   सर्दी दिखाएगी अब तेवर: छाया रहेगा घना कोहरा, चलेंगी बर्फीली हवा; मौसम विभाग का ये है पूर्वानुमान


इन पर लिखा गया मुकदमा
ताजगंज की एकता चाैकी के प्रभारी नीलेश शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें सरजू यादव, पप्पू उर्फ राजा, देवेंद्र यादव, प्रमोद, बबलू, रितिक, बल्लू, ललित यादव, जबकि दूसरे पक्ष के आकाश, प्रदीप, सनी, रामपाल, रामकिशन, गब्बर, राॅकी को नामजद किया है।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button