खबर आगरा: सोशल मीडिया के जरिए पुलिस ने बच्ची को परिवार से मिलाया – INA

आगरा। फतेहाबाद थाना डौकी पुलिस ने फिरोजाबाद के मोहल्ले से लापता हुई दो साल की बच्ची को उसके परिजनों से मिलाया है। बच्ची पुलिस को आगरा फतेहाबाद मार्ग स्थित धमौटा मंदिर के पास घूमती हुई मिली थी। प्रशिक्षु पीपीएस ने सोशल मीडिया के जरिए बच्ची की तस्वीर प्रसारित की थी। पुलिस की तत्परता के कारण सोमवार को बच्ची के परिजन फिरोजाबाद से उसे खोजने हुए थाना डौकी पहुंचे। प्रशिक्षु पीपीएस अमीशा ने बताया कि फिरोजाबाद के सरजीव नगर शैलई (रामगढ़) निवासी रविकांत परचून की दुकान चलाता है। उसकी दो साल की बच्ची बिट्टो उर्फ नैना खेलते हुए कहीं निकल गई। बच्ची को रोते देख एक दुकान स्वामी ने उसे अपने पास बिठा लिया। काफी समय बाद एक महिला बिट्टो को अपनी बच्ची बताते हुए डौकी क्षेत्र में लेकर आ गई। किसी परिस्थिति में यह महिला बच्ची को डौकी में ही छोड़कर चली गई। प्रशिक्षु पीपीएस अमीशा क्षेत्र में रविवार की शाम गश्त पर थी। आगरा फतेहाबाद मार्ग स्थित धमौटा मंदिर के पास रोती हुई बच्ची को देखा। उन्होंने बच्ची को गाड़ी में बैठाया। उसके परिजनों को खोजने के लिए उसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। काफी खोजबीन के बाद थाना डौकी पुलिस को सोमवार को सफलता हाथ लगी। उसके परिजनों का पता लग गया। उनको थाना डौकी बुलाया गया। बच्ची को सौंप दिया गया। इस दौरान उपनिरीक्षक मोहित गौतम, महिला उपनिरीक्षक अंजली एचएम गोविंद यादव मौजूद थे। फिरोजाबाद के रामगढ़ में दर्ज कराई थी गुमशुदगीः सरजीव नगर शैलई रामगढ़ फिरोजाबाद निवासी रविकांत ने बताया कि रविवार की शाम थाना रामगढ़ में अपनी बच्ची की काफी तलाश करने के बाद थाना रामगढ़ में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला था।

Post Views:
7


Credit By . . .

Back to top button