यूपी – Kundarki By Election: एक पुलिसकर्मी निलंबित, तीन को ड्यूटी से हटाया, आयोग की गाइडलाइंस का नहीं कर रहे थे पालन – INA

कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव के दौरान चुनाव आयोग की गाइडलाइंस का पालन न करना कर्मियों को भारी पड़ गया। शिकायत के बाद एसएसपी सतपाल अंतिल ने एक कर्मी के निलंबित और तीन को ड्यूटी को हटा दिया है। प्रशासन का कहना है कि कुछ के खिलाफ जांच चल रही है।  

सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने भाजपा और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने 39 बूथों पर अराजकता फैलाई हुई है। उनके मतदाताओं को मतदान से रोका जा रहा है। भाजपा समर्थकों को वोट डालने की अनुमति है लेकिन मुस्लिम इलाकों में वोटिंग रोकी जा रही है।
रिजवान ने कहा कि पुलिस-प्रशासन ने पूरे इलाके को कैप्चर कर लिया है। केवल भाजपा की लाल पर्ची वाले मतदाताओं को ही वोट डालने दिया जा रहा है।  उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने लाइन में खड़े मतदाताओं को पीटकर भगा दिया।
उनके पोलिंग एजेंट को बूथ पर बैठने से रोका गया। प्रशासन ने सपा प्रत्याशी के आरोपों के पहले खारिज किया। इसके बाद कुछ कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की।


Credit By Amar Ujala

Back to top button