देश – Women Champions Trophy: भारतीय महिला हॉकी टीम ने खिताब पर किया कब्जा, चीन को 1-0 से हराया #INA
Women Champions Trophy: भारतीय वुमेंस हॉकी टीम ने चीन को 1-0 से हराकर बिहार के राजगीर में इतिहास रच दिया है. फाइनल मुकाबले में भारत ने चीन को पराजित करके खिताब अपने नाम कर लिया है. इससे पहले सेमीफाइनल में भारत के जापान को हराया था.
भारतीय टीम ने तीसरी बार जीता खिताब
भारत ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में तीसरी बार खिताब जीत लिया है. भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. सभी राउंड को उसने अपने कब्जे में रखा. इसका लाभ भारतीय टीम को हुआ. भारत की ओर से एक गोल दीपिका ने किया. वहीं दूसरी ओर चीन एक भी गोल नहीं मार पाया.
भारत ने साउथ कोरिया की बराबरी की
भारत ने इस खिताब को जीतकर बड़ी उपलब्धी हासिल की है. सलीम टेटे की अगुवाई वाली भारतीय महिला हॉकी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा. फाइनल तक भारतीय टीम लगातार सारे मैच जीतती रही. भारत इससे पहले वर्ष 2016 और 2023 में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतता आया है. इस तरह से उसने साउथ कोरिया की बराबरी कर ली है. तीन बार साउथ कोरिया ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है.
भारत का बेहतरीन प्रदर्शन
भारत ने सेमीफाइनल में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. उसने जापान को 2-0 से मैच हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया. वहीं चीन ने मलेशिया को 3-1 से हराकर फाइनल में अपनी जगह को तय किया. हालांकि फाइनल में भारत ने चीन को हराकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.