खबर शहर , फिल्म 'सूबेदार' की शूटिंग: फिल्माया जाना था ऐसा सीन….लंच तक नहीं कर सके अनिल कपूर, बार-बार रीटेक – INA

आगरा के जयपुर हाउस में बालीवुड फिल्म सूबेदार की शूटिंग बुधवार को भी जारी रही। सड़क के बीचों बीच फाइटिंग सीन फिल्माए जाने के कारण भीड़ को रोकने के लिए जयपुर हाउस जाने वाले तीनों रास्ते बैरियर लगाकर बंद कर दिए गए। इससे एडीए की ओर जाने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। बाउंसरों ने लोगों से धक्का मुक्की की और मोबाइल तक छीन लिए।
अनिल कपूर के मुख्य किरदार वाली सूबेदार में वह रिटायर सूबेदार की भूमिका निभा रहे हैं। दो दिन से जयपुर हाउस में शूटिंग की जा रही है। बुधवार को भी दोपहर एक बजे से यहां खासी भीड़ जमा हो गई। अनिल कपूर को देखने के लिए आसपास से भी लोग पहुंचने लगे हैं। इससे फिल्म यूनिट और पुलिसकर्मियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दुकानदार भी परेशान हैं। वहां तक ग्राहक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
ये भी पढ़ें – फिल्म ‘सूबेदार’ की शूटिंग: अभिनेता अनिल कपूर का एक्शन अवतार, गुंडे की लगाई पिटाई; लग गई भीड़
 


बैरियर डालकर रोक दिए गए रास्ते
बुधवार दोपहर को जयपुर हाउस की ओर जाने वाले तीनों रास्ते बैरियर डालकर रोक दिए गए। इससे वाहन चालक भी फंस गए। कुछ लोगों ने बैरियर से . निकलने की कोशिश की तो बाउंसरों ने उनके साथ धक्का मुक्की कर दी। कुछ लोग सड़क पर चल रही अनिल कपूर की फाइट के सीन को मोबाइल में कैद करने की कोशिश कर रहे थे। आरोप है कि बाउंसरों ने लोगों के मोबाइल छीन लिए। हालांकि यूनिट के सदस्यों ने आरोपों से इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ें –  Subedaar Film: ‘सूबेदार’ की शूटिंग हुई शुरू,  एक्शन अवतार में दिखे अनिल कपूर; ये है इस फिल्म की स्टोरी


बार-बार रीटेक, लंच नहीं कर सके अनिल कपूर
 फिल्म की शूटिंग के लिए फाइटिंग सीन में अनिल कपूर को मुश्किलें आ रही थीं। दूर के दृश्य उनके डमी पर फिल्माए जा रहे थे, लेकिन नजदीकी सीन में वह कैमरा फेस कर रहे थे। कई बार सीन ओके नहीं हुआ। यूनिट के सदस्यों ने बताया कि अनिल कपूर ने इसके चलते लंच तक नहीं किया। शूटिंग बृहस्पतिवार को भी जारी रहेगी। यूनिट के सदस्यों का कहना है कि कुछ देर को बैरियर लगाए गए थे।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button