चंदौली: बैंक कर्मी के घर हुई चोरी का एसपी ने लिया संज्ञान, रात्रि गश्त में लगे दो पुलिसकर्मी को किया निलंबित…
जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय मंगलवार की देर रात्रि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कालीमहाल निवासी बैंक कर्मी के घर आलमारी का ताला चटकाकर चार लाख नगदी और 20 लाख के गहने की चोरी का एसपी आदित्य लांगहे ने संज्ञान लेते हुए बेहद नाराज दिखे। ऐसे में उन्होंने सख्त एक्शन लेते हुए पदेन दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, शिथिलता एवं अनुशासनहीनता के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। एसपी के इस एक्शन के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कालीमहाल स्थित निवासी पप्पू नामक बैंक में सफाई कर्मचारी के रूप में तैनात व्यक्ति के घर मंगलवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने चार लाख नगदी समेत 20 लाख के गहनों पर हाथ साफ कर लिया। घटना की जानकारी होने पर पीड़ित परिवार ने मुगलसराय कोतवाली पहुंचकर मामला दर्ज कराया तो पुलिस जांच – पड़ताल में जुट गई। हालांकि चोरी की लगातार घटित हो रही घटनाओं से घबराई पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताते हुए जांच और कार्रवाई की बात कही।
हालांकि इस घटना ने पुलिस की कार्रवाई और पुलिस की रात्रि गश्त पर सीधे सवाल खड़े कर दिए। घटना को सुर्खियों का रंग मिलते ही नाराज एसपी ने तत्काल एक्शन में दिखे। उन्होंने कालीमहाल क्षेत्र में मंगलवार के दिन पैंथर मोबाइल से रात्रि गश्त पर तैनात मुख्य आरक्षी अमित सिंह और आरक्षी आकाश सिंह को पदेन दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, शिथिलता एवं अनुशासनहीनता बरतने संबंधित गंभीर आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच आसन्न कर दी है। पुलिस सूत्रों की माने तो एसपी ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जिन पुलिसकर्मियों की रात्रि गश्त के दौरान ड्यूटी लगी है, यदि उनके क्षेत्र में चोरी की घटनाएं घटित होती हैं तो उनके ऊपर कार्रवाई सुनिश्चित है।