खबर शहर , Ghaziabad By Election Results Live: गाजियाबाद उपचुनाव के लिए मतगणना जारी, कौन मारेगा बाजी? – INA
खास बातें
UP Ghaziabad Bypolls Result Vote Counting News Today Live:
गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में आज वोटों की गिनती हो रही है। मतगणना को लेकर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं।
लाइव अपडेट
गाजियाबाद में गोविंदपुरम अनाज मंडी मतगणना स्थल पर ईवीएम से काउंटिंग हो रही है।
Ghaziabad By Election Result: ईवीएम से गिनती शुरू
गाजियाबाद उपचुनाव में ईवीएम से गिनती शुरू हो गई है।
Ghaziabad bypoll Result: दोपहर दो बजे तक परिणाम आ जायेगा
Ghaziabad Election Result: मतगणना को लेकर कड़ी सुरक्षा
गाजियाबाद उपचुनाव के लिए आज मतगणना होगी। जिसे लेकर सुरक्षा के पूरे इंताजम किए गए हैं।
Ghaziabad chunav Result: 70 कर्मचारी करेंगे मतगणना
रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. संतोष उपाध्याय ने बताया कि 25 राउंड में मतगणना होगी जिसके लिए लगभग 70 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इसके लिए 21 टेबल लगे हैं। जिसमें एक आरओ और बाकी चार रिजर्व टेबल भी रहेगी। दो हॉल में मतगणना होगी। राजनीतिक पार्टियों के एजेंट के लिए हॉल में ही व्यवस्था की गई है।
Ghaziabad chunav Result: गोविंदपुरम अनाजमंडी में मतगणना होगी
जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि सुबह आठ बजे से गोविंदपुरम अनाजमंडी में मतगणना शुरू हो जाएगी। प्रेक्षक, रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सहित सभी उम्मीदवारों, निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में सुबह 6:30 बजे स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। पहले बैलेट पेपर की मतगणना होगी इसके बाद ईवीएम की मतगणना की जाएगी।
उप चुनाव में 14 प्रत्याशी मैदान में
इन उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
- भाजपा: संजीव शर्मा
- सपा : सिंहराज जाटव
- बसपा : पीएन गर्ग
- एआइएमआइएम : रवि गौतम
- आजाद समाज पार्टी : सत्यपाल चौधरी,
- हिंदुस्थान निर्माण दल : पूनम चौधरी
- राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी (सत्य) : धर्मेंद्र सिंह
- सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी : पवन
- राष्ट्रीय बहुजन कांग्रेस पार्टी : गयादीन अहिरवाल
- सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी : रवि कुमार पांचाल
निर्दलीय प्रत्याशी
- विनय कुमार शर्मा
- मिथुन जायसवाल
- रुपेश चंद्र
- शमशेर राणा
पहले बैलेट पेपर की मतगणना होगी
सुबह आठ बजे से गोविंदपुरम अनाजमंडी में मतगणना शुरू हो जाएगी। प्रेक्षक, रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सहित सभी उम्मीदवारों, निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में सुबह 6:30 बजे स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। पहले बैलेट पेपर की मतगणना होगी इसके बाद ईवीएम की मतगणना की जाएगी।
दोपहर तक हो जाएगा फैसला
दोपहर तक तक पता चल जाएगा कि सदर विधायक का सेहरा किसके सिर बंधेगा। उप चुनाव में 14 प्रत्याशी मैदान में हैं। गोविंदपुरम अनाज मंडी में मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।