यूपी – Railway: 'लालकुआं से अयोध्या तक चलाई जाए वंदे भारत, आगरा फोर्ट एक्सप्रेस का हो नियमित संचालन' – INA

आगरा फोर्ट एक्सप्रेस का नियमित संचालन किया जाए। लालकुआं से अयोध्या के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाए। इज्जतनगर रेलवे कारखाना के सभागार में शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे की जीएम सौम्या माथुर के साथ हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्यसभा सदस्य मिथिलेश कुमार ने ये बातें कहीं। उन्होंने शाहबाजनगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर शहीद अशफाक उल्ला खां करने, पहले से संचालित वंदे भारत एक्सप्रेस को शाहजहांपुर में ठहराव दिए जाने का सुझाव दिया। सांसदों ने पिछले साल हुई बैठक में रखे गए प्रस्तावों पर अब तक हुई कार्रवाई के बारे में भी पूछा। जीएम ने समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

बरेली के सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने आगरा फोर्ट के नियमित संचालन में आने वाली अड़चनों को लेकर सवाल किया। बहेड़ी, सेमीखेड़ा, बिजौरिया रेलवे स्टेशनों के पास अंडरपास बनाने और नैनीताल हाईवे पर रेलवे की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की बात कही। 
Railway News: बरेली होते हुए दो दिन में गुजरेंगी 14 विशेष ट्रेनें, सभी में मिल रहे कंफर्म टिकट
आंवला के सपा सांसद नीरज मौर्य के प्रतिनिधि मयंक शुक्ला ने लंबी दूरी की सभी ट्रेनों में पेंट्रीकार लगाने की मांग की। उन्होंने रानीखेत एक्सप्रेस का संचालन बरेली होते हुए जैसलमेर तक किए जाने की भी मांग की। रामनगर-बांद्रा एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाने का सुझाव दिया। कुलियों के लिए बीमा योजना शुरू करने का सुझाव दिया। डीआरएम रेखा यादव ने इज्जतनगर मंडल की उपलब्धियां गिनाईं। चल रहे विकास कार्यों की भी जानकारी दी।


इन सांसदों ने भी दिए सुझाव
एटा के सांसद देवेश शाक्य ने कासगंज से बदायूं होते हुए दिल्ली और लखनऊ के लिए रेल सेवा शुरू करने, एटा-कासगंज रेल लाइन बिछाने का काम जल्द पूरा करने और कासगंज में रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग की। मुरादाबाद की सांसद रुचिवीरा ने रोशनपुर और पीपलसाना रेलवे स्टेशनों पर ओवरब्रिज बनाने की मांग उठाई। अल्मोड़ा के सांसद संजय जोशी के प्रतिनिधि ने टनकपुर रूट की ट्रेनों को बनबसा में ठहराव देने और जनशताब्दी एक्सप्रेस की समय सारिणी में बदलाव की मांग की। 

फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत के प्रतिनिधि अनूप मिश्रा ने कालिंदी एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाने, कायमगंज स्टेशन पर फेसिंग कराने का सुझाव दिया। मथुरा की सांसद हेमा मालिनी के प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा ने काठगोदाम-मथुरा के बीच नियमित ट्रेन का संचालन करने की मांग की। आगरा फोर्ट का संचालन शुरू होने में देरी को लेकर भी सवाल किए। मथुरा छावनी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या एक की लंबाई बढ़ाने और राया व मुरसान स्टेशनों पर फुटओबर ब्रिज बनाने की मांग की।


Credit By Amar Ujala

Back to top button