खबर आगरा: डीएम साहब खंदौली में जलभराव के साथ-साथ जाम से भी दिला जाते निजात, टोल प्रभारी नहीं देते ध्यान – INA

आगरा। खंदौली में 15 वर्ष पुराने जलभराव के समाधान को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने यहां का निरीक्षण कर हालात जाने। उन्होंने समाधान नहीं निकालने पर ब्रजभूमि कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर विनय वर्मा से कड़ी नाराजगी जताई। पूछा कि पानी निकासी को लेकर कोई प्लान बनाया था या नहीं। उन्होंने लाल मंदिर, यमुना एक्सप्रेसवे, शंकरा वाले तालाब और व्यापारियान मुहल्ला के तालाव का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कस्बे के पानी की निकासी 800 मीटर दूर शंकरा के तालाब में की जाएगी। इससे क्षेत्र को जलभराव से मुक्ति मिल जाएगी।
वहीँ समाज सेवी बीके चौधरी को क्षेत्र में जिलाधिकारी के आने की जानकरी हुई तो वह जाम से निजात व खंदौली में तालाबों को कब्जे से मुक्त के लिए अपना प्रस्ताव लेकर तुरंत अपने कामकाज छोड़कर चल दिए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी जिलाधिकारी अपने सभागार के लिए वहाँ से रवाना हो चुके थे। उन्होंने बताया की खंदौली ग्राम पंचायत में 4 तालाब है जिन पर लोगों ने कब्जा कर रखा है। और टोल प्रभारी टोल वसूलने के साथ लोगों को सुविधाएं नहीं दे रहे है। शुक्रवार को भी अतिक्रमण और सहालग के चलते पड़ाव चौराहा पर तीन घंटे भीषण जाम लगा रहा। जाम खुलवाने में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए। रात 11 बजे तक वाहन धीमी गति से चल रहे थे। कस्बा के पड़ाव (मई) चौराहा पर सहालग के चलते शुक्रवार शाम सात बजे आगरा अलीगढ़ हाईवे, खंदौली बलदेव मार्ग, खंदौली-एत्मादपुर समेत अन्य मार्गो पर भीषण जाम लगा रहा। जाम खुलवाने में पुलिस फोर्स जुटा रहा लेकिन अतिक्रमण के चलते आड़े तिरछे वाहन लगने से परेशानी हुई। जाम लंबा होते ही लोग विचलित हो उठे। हाईवे किनारे पटरियों पर लगने वाली दुकानों से जाम लग रहा है। सड़क के बीच में डिवाइडर नहीं है। इससे यह समस्या प्रतिदिन उत्पन्न होती है।

Post Views:
20


Credit By . . .

Back to top button