खबर शहर , लापरवाही: डोमरी में कथास्थल के पास 3.5 लाख भक्तों के लिए सिर्फ 500 टॉयलेट, गंगा किनारे कर रहे गंदगी – INA
गंगा पार डोमरी में कथास्थल के आसपास 500 टॉयलेट की व्यवस्था की गई है। सामान्य रूप से एक टॉयलेट यदि पांच मिनट भी इस्तेमाल हो रहा है तो 24 घंटे में 1.44 लाख लोग ही उपयोग कर पा रहे हैं। जबकि भीड़ 3.50 लाख की है। ऐसी स्थिति में 2 लाख 6 हजार भक्तजन सूर्योदय से पूर्व और सूर्यास्त के बाद मुक्त आकाश के नीचे मुक्त करके किनारों को मलीन कर रहे हैं।
गंगा पार की गंदगी से इस पार घाट पर भी बढ़ी परेशानी
नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने निरीक्षण कर व्यवस्थाएं कराईं चुस्त-दुरुस्त