देश – महाराष्ट्र में भतीजे को मात देकर भी जीत गया भतीजा, जानें विधानसभा चुनाव का अनोखा मुकाबला #INA

Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में को लेकर हो आ रहे रुझान से जानकारी मिल रही है कि महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन को भारी बहुमत मिल रही है. रुझानों में महायुति को 288 में से 220 सीटें खाते में नजर आती दिखाई दे रही है. अजीत पवार की एनसीपी 37 सीटों पर आगे चल रही है. एनसीपी (शरद पवार) केवल 11 सीटों पर आगे चल रहे हैं. अजीत पवार बारामती सीट पर 11 हजार सीटों से आगे हैं. 

कौन सी सीटे कौन है आगे 

भाजपा की नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन ने 220 सीटों पर बढ़त बना ली है, जबकि विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन 55 सीटों से पीछे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, फिलहाल जो रुझान आ रहे हैं उसमें एकनाथ शिंदे की नेतृत्व वाली शिवसेना 53 सीटों पर आगे चल रही है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) 33 सीटों पर आगे चल रही है और भाजपा के पास सबसे ज्यादा 100 सीटें है जबकि आरवाईएसडब्ल्यूपी के पास एक सीटे हैं. 

कुछ ही देर में हो जाएगा फैसला

इस बीच, महा विकास अघाड़ी (MVA) में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार 11 सीटों पर आगे चल रहे हैं, कांग्रेस 17 सीटों पर आगे चल रही है, और यूबीटी सेना 18 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं अघाड़ी गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी 2 सीटों पर आगे चल रही है. कुछ ही देर में रुझानों के बाद नतीजे जारी किए जाएंगे. किसके सिर सजेगा महाराष्ट्र का ताज, किसकी चमकेगी किस्मत इसे लेकर पूरे देश की निगाहें बनी हुई है. कुछ वक्त के इंतजार के बाद चेहरा साफ हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-Maharashtra Assembly Election: महायुति की बड़ी बढ़त प फडणवीस का बड़ा बयान- एक हैं तो सेफ हैं

ये भी पढे़ं-कुछ तो गलत है, कुछ तो गड़बड़ है….महायुति की बढ़त पर इस नेता ने कह दी बड़ी बात

ये भी पढ़ें-Maharashtra Elections Result 2024: महायुति या MVA… कौन मारेगा बाजी? नतीजों से पहले CM पद की मारामारी


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button