खबर आगरा: आगरा लौटने पर परिजनों संग खेल प्रेमियों ने किया भावभीना स्वागत – INA

आगरा। ताज नगरी के अंतरराष्ट्रीय पैरालम्पिक खिलाड़ी जतिन कुमार कुशवाह ने अपने देश भारत के खाते में दो पदक अर्जित कर एक बार फिर अपने शहर, प्रदेश और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।गौरतलब है कि बहरीन पैरालम्पिक कमेटी द्वारा बहरीन में 14 नवंबर से 20 नवंबर तक सात दिवसीय “वर्ल्ड बोसिया चैलेंजर सीरीज-2024” आयोजित की गई थी। तमाम देशों के पैरालम्पिक खिलाड़ी पदक के लिए अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे थे।इस इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कमला नगर, आगरा के उद्यमी व खिलाड़ी जतिन कुमार कुशवाह ने सीनियर वर्ग (बीसी-4 कैटेगरी) की एकल प्रतिस्पर्धा में ऑस्ट्रेलिया, यूक्रेन और हंगरी के खिलाड़ियों को हराकर जहाँ कांस्य पदक जीता, वहीं युगल प्रतिस्पर्धा में हरियाणा की पूजा गुप्ता के साथ खेलते हुए कजाकिस्तान को हराकर अपने देश को रजत पदक दिलवाया।इस गौरवशाली उपलब्धि पर बोसिया स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष जसप्रीत सिंह धालीवाल, उपाध्यक्ष अशोक बेदी और सचिव शमिंदर सिंह ढिल्लो ने जतिन कुमार कुशवाह को बधाई दी।शुक्रवार को आगरा लौटने पर सिकंदरा स्थित जतिन ओवरसीज पर जतिन के पिता समाजसेवी व उद्यमी तीरथ कुशवाह के साथ आगरा के खेल प्रेमियों ने जतिन का भावभीना स्वागत किया।गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जतिन कुशवाह को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए ₹5 लाख का चेक देकर सम्मानित किया जा चुका है।

Post Views:
14


Credit By . . .

Back to top button