शहर में भवन निर्माण के लिए वीडीए से अनुमति लेने वाले बेसमेंट के नाम पर जबरदस्त खोदाई कर रहे हैं। इसे देखते हुए प्रशासन ने तय किया है कि यदि बेसमेंट का निर्माण करा रहे हैं और अधिक खोदाई कर रहे हैं तो उन्हें खनन विभाग से भी अनुमति लेनी होगी। ऐसा नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
पिछले दिनों भेलूपुर में बेसमेंट के नाम पर हुई खोदाई के चक्कर में एक मजदूर की जान चली गई थी। जांच में पता चला कि वीडीए से नक्शा पास कराने के बाद वह निर्माण करा रहा था लेकिन खनन विभाग से अनुमति नहीं ली गई थी। इसके बाद काफी हो हल्ला मचा था।
इस मामले में प्रशासन, वीडीए, पुलिस और खनन विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया था। उस दौरान यह तय हुआ कि यदि कोई बेसमेंट के लिए खोदाई करे तो खनन विभाग से अनापत्ति ले ले।
उधर एडीएम वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति आवश्यकता से अधिक बेसमेंट के लिए खोदाई करता है तो उसे खनन विभाग से अनुमति लेनी होगी। केवल वीडीए से अनुमति लेकर सामान्य खोदाई कर सकते हैं।