यूपी – जिंदगी की दौड़ रह गई अधूरी: पुलिस भर्ती परीक्षा में हुई पास,फिजिकल की तैयारी करते उठा सीने में दर्द, हुई मौत – INA

पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट निकला। ममता परीक्षा में पास हो गई। वह फिजिकल की तैयारी करने लगी। सपना संजोया कि फिजिकल, दौड़ आदि पास कर पुलिस की वर्दी मिल जाएगी। सुबह दौड़ लगाते समय ममता को अचानक सीने में दर्द उठा। जिससे उसकी मौत हो गई। वर्दी पहनने का सपना ममता के साथ ही चला गया। 

अलीगढ़-पलवल हाईवे के गांव अर्राना निवासी 20 वर्षीय ममता पुत्री विक्रम सिंह उर्फ पप्पू ने यूपी पुलिस की लिखित परीक्षा 212 अंकों के साथ पास की। परिजनों ने बताया कि ममता परीक्षा पास करने के बाद दौड़ आदि की तैयारी कर रही थी। 23 नवंबर को ममता खेत में बने मैदान पर सुबह तड़के पांच बजे दौड़ लगा रही थी। 
अचानक उसके सीने में दर्द उठा। युवती बेहोश हो गई। सूचना पर परिजन युवती को खैर सीएचसी ले गए। वहां से उसे अलीगढ़ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। युवती की मौत से परिवार में मातम छा गया। युवती चार भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। परिवार में सभी का रो-रोकर  बुरा हाल है। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button