खबर आगरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर अब मत करना ये काम, नहीं तो कट जायेगा चालान – INA

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर को सुरक्षित बनाने के लिए अब किनारे पर वाहनों को रोकने या पार्क करने पर चालान किए जाएंगे। साथ ही, एक्सप्रेसवे पर ओवरलोड वाहनों के संचालन पर रोक लगाने के लिए टीमें तैनात की गई हैं। यमुना एक्सप्रेसवे प्रशासन और यातायात पुलिस ने घने कोहरे के दृष्टिगत शुक्रवार को एक्सप्रेसवे पर सफर को सुगम बनाने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा की और हादसे रोकने की रणनीति बनाई। अधिकारी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा से आगरा तक 165 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेसवे पर प्रतिदिन 30 से 50 हजार के बीच वाहन गुजरते हैं। अक्सर देखा जाता है कि जीरो प्वाइंट, टोल प्लाजा और एक्सप्रेसवे पर चालक वाहनों को कई घंटे तक खड़े रखते हैं। घने कोहरे के चलते किनारे पर खड़े इन वाहनों से हादसों की संभावना बनी रहती है। इस पूरे एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा को छोड़कर कहीं पर लाइट भी नहीं है।
इससे कोहरा बढ़ने से हादसों का खतरा बढ़ जाता है। शुक्रवार को एक्सप्रेसवे प्रशासन और यातायात पुलिस ने एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना होने पर घायलों को समय पर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने के लिए समय सारिणी और फोन नंबरों का आदान प्रदान किया। ओवर लोड वाहनों पर नकेल कसने के लिए जीरो प्वाइंट से जेवर टोल पर दोनों तरह चार-चार टीमें तैनात की, जोकि किनारों पर खड़े वाहनों और ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसेंगी। एक्सप्रेसवे पर पेट्रोलिंग बढ़ाने के लिए सहमति बनी। पेट्रोलिंग के लिए गाड़ियों की संख्या 11 से बढ़ाकर 15 कर दी गई है। वहीं, वाहनों पर रिफलेक्टर टेप चिपकाने के लिए अभियान चलेगा। बैठक में एसीपी यातायात हेमंत उपाध्याय, डायल 112 प्रभारी सर्वेश सिंह, यमुना एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट के जीएम आरएस भाटी, सीसीएम जेवर सेक्टर सतीश चाहर आदि मौजूद रहे।
यमुना एक्सप्रेसवे पर एहतियात बरती जा रही है। शुक्रवार को एक्सप्रेसवे प्रशासन और यातायात पुलिस के अधिकारियों के बीच बैठक हुई। जिसमें किनारों पर खड़े वाहनों व ओवर लोड के खिलाफ कार्रवाई के लिए रणनीति तैयार की गई।जेके शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक यमुना एक्सप्रेसवे

Post Views:
39


Credit By . . .

Back to top button