खबर शहर , UP: आगरा में युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने पड़ोसी पर लगाया हत्या का आरोप; घर पर किया पथराव – INA

आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र की कैलाश कुंज कॉलोनी में शनिवार को सुबह टेंट गोदाम पर काम करने वाले कर्मचारी का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। परिजन ने गोदाम के पास रहने वाले एक परिवार के लोगों पर रंजिशन पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया। लोगों ने शक में उनके घर पर पथराव कर दिया। कार क्षतिग्रस्त कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।
 
 


गांव बुढ़ाना ताजगंज निवासी अवधेश ने बताया कि हरीपर्वत थाना क्षेत्र के नेहरू नगर निवासी अमित बंसल टेंट कारोबारी हैं। उनका तोरा चौकी क्षेत्र के कैलाश कुंज में गोदाम है। उनका चचेरा भाई बालवेंद्र (21) गोदाम पर नौकरी करता था। शुक्रवार सुबह बालवेंद्र गोदाम पर जाने की बोलकर घर से निकला था। ना तो वह गोदाम पहुंचा ना घर वापस आया। परिजन ने शाम से देर रात तक उसकी तलाश की। रात 12 बजे ताजगंज थाने में गुमशुदगी की शिकायत दी।

शनिवार को स्थानीय महिलाओं ने परिजन को सड़क किनारे पड़े शव के बारे में बताया। मौके पर पहुंचकर परिजन ने शिनाख्त की। पूरे शरीर पर चोटों के निशान थे। बालवेंद्र की मौत की जानकारी के बाद घटनास्थल पर गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। गोदाम के पड़ाेस में बने घर पर पथराव कर दिया। घर के बाहर खड़ी कार क्षतिग्रस्त कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।

ताजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि अभी परिजन के तहरीर नहीं दी है। पुलिस टीम मौके पर गई थी। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

पड़ोसी पर लगाया हत्या का आरोप
परिजन का आरोप है कि 20 नवंबर की रात बालवेंद्र गोदाम से ट्रक में सामान लेकर जा रहा था। ट्रक बैक करते समय पड़ोसी की गाय से लग गया। पड़ोसी ने साथियों के साथ बालवेंद्र, उनके भाई शैलेश और ट्रक चालक से मारपीट की थी। देर रात गोदाम मालिक अमित ने समझौता करा दिया था। पड़ोसी उस दिन से रंजिश मानने लगा था। उन्होंने आरोप लगाया कि उसने ही बालवेंद्र की पीट-पीटकर हत्या की है। मृतक बालवेंद्र के पिता किसान हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button