उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस की लिखित परीक्षा में मुजफ्फरनगर जिले के युवाओं के हिस्से में बड़ी कामयाबी आई है। अकेले जड़वड़ कटिया के 30 अभ्यर्थी सफल हुए। कासमपुर खोला गांव के 26 और गोयला के 22 युवक- युवतियों के हिस्से में कामयाबी आई है। इनमें बेटियां भी पीछे नहीं रही।
प्रोन्नति बोर्ड की ओर से जारी किए गए नतीजों के बाद सफल हुए अभ्यर्थियों के बीच खुशी का माहौल है। जड़वड़ कटिया गांव के करीब 90 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, इनमें 30 को कामयाबी मिल गई है।
मीरापुर के कासमपुर खोला गांव के 26 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। गांव के करीब 70 अभ्यर्थियों सुमित कुमार, रोबिन कुमार, अतुल कुमार, अंकुर कुमार, नारायण सिंह, शिवम, प्रिंस, वीशु समेत अन्य अभ्यर्थियों ने कहा कि वह बेहद खुश हैं।
शाहपुर के गांव गोयला के करीब 150 युवक युवतियों ने लिखित परीक्षा दी थी, इनमें 22 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। गांव बरवाला के 20 अभ्यर्थी पास हुए हैं। पीनना गांव के 12 और किनौनी के आठ अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं।