यूपी – UP Police Constable Cut Off: एक ही गांव के 30 अभ्यर्थियों ने पास की पुलिस भर्ती परीक्षा; जड़वड़ कटिया सबसे आगे – INA

उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस की लिखित परीक्षा में मुजफ्फरनगर जिले के युवाओं के हिस्से में बड़ी कामयाबी आई है। अकेले जड़वड़ कटिया के 30 अभ्यर्थी सफल हुए। कासमपुर खोला गांव के 26 और गोयला के 22 युवक- युवतियों के हिस्से में कामयाबी आई है। इनमें बेटियां भी पीछे नहीं रही। 
प्रोन्नति बोर्ड की ओर से जारी किए गए नतीजों के बाद सफल हुए अभ्यर्थियों के बीच खुशी का माहौल है। जड़वड़ कटिया गांव के करीब 90 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, इनमें 30 को कामयाबी मिल गई है।
मीरापुर के कासमपुर खोला गांव के 26 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। गांव के करीब 70 अभ्यर्थियों सुमित कुमार, रोबिन कुमार, अतुल कुमार, अंकुर कुमार, नारायण सिंह, शिवम, प्रिंस, वीशु समेत अन्य अभ्यर्थियों ने कहा कि वह बेहद खुश हैं।
शाहपुर के गांव गोयला के करीब 150 युवक युवतियों ने लिखित परीक्षा दी थी, इनमें 22 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। गांव बरवाला के 20 अभ्यर्थी पास हुए हैं। पीनना गांव के 12 और किनौनी के आठ अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं।


जड़वड़ के भाई-बहन के हिस्से में आई कामयाबी
गांव जड़वड़ निवासी मजदूर विनोद कुमार के पुत्र शिवम कश्यप और पुत्री साक्षी देवी ने पुलिस भर्ती परीक्षा पास कर गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शिवम ने बताया कि दोनों भाई-बहन बीए पास कर चुके हैं तथा गांव की लाइब्रेरी में ही परीक्षा की तैयारी करते हैं। कासमपुर खोला के प्रिंस व पारूल सगे भाई बहन हैं। एक ही परिवार से दोनों बहन भाई का चयन होने पर इनके पिता सुमत ने हर्ष जताया।


Credit By Amar Ujala

Back to top button