देश – सुकमा के जंगलों में चला पुलिस का ऑपरेशन, मारे गए 10 नक्सली, कई हथियार बरामद #INA
छत्तीसगढ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने 10 वर्दीधारी नक्सलियों को ढेर कर दिया. ये ऑपरेशन शुक्रवार को नागाराम जंगल में चलाया गया था जहां सुकमा डीआरजी और सीआरपीएफ के बलों द्वारा एलारमड़गू, पालोड़ी और पोटकपल्ली में नक्सलियों की सूचना पर चलाए गए अभियान के दौरान हुई.
मुठभेड़ स्थल से तीन महिला नक्सलियों समेत कुल 10 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. इनके पास से AK-47, इंसास, एसएलआर समेत 11 हथियार और अन्य सामग्री भी जब्त की गई है. शनिवार को सभी 10 नक्सलियों की पहचान कर ली गई. इसमें 3 महिला और 7 पुरुष हैं, सभी के शव और 3 ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए गए हैं.
40 लाख का इनामी नक्सली ढेर
इनमें दक्षिण बस्तर डिवीजन के डीवीसीएम मासा, लखमा माड़वी और रितिका शामिल हैं, जिन पर 8-8 लाख का इनाम था. इनके अलावा 5 लाख के इनामी नक्सली करतम कोसा, दुर्रो कोसी, मुचाकी देवा और अन्य नक्सली भी मारे गए. ये नक्सली माओवादी संगठन में प्लाटून नंबर -4 के बताये जा रहे हैं.
बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदर राज ने बताया कि वर्ष 2024 में अब तक सुरक्षा बलों ने बस्तर संभाग में नक्सल विरोधी अभियान के तहत 207 नक्सलियों को मार गिराया है. इनमें 13 डीवीसीएम, 39 एसीएम और अन्य बड़े नक्सली कैडर शामिल हैं.
महिला भी थीं शामिल
आईजी सुंदर राज ने बताया कि दोपहर 12 बजे मुठभेड़ थमने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. घटनास्थल से 10 नक्सलियों के 10 शव और हथियार बरामद किये गए. हमारे जवानों ने सटीक रणनीति और साहस का परिचय देते हुए 40 लाख के इनामी नक्सलियों को मार गिराया. यह अभियान नक्सल विरोधी प्रयासों की दिशा में एक बड़ी सफलता है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.