गंजडुंडवारा। जिला कृषि अधिकारी अवधेश मिश्र ने कादरगंज पुख्ता में संचालित खाद की दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने अपनी देखरेख में निर्धारित मूल्य पर खाद का वितरण कराया। विक्रेता को निर्धारित मूल्य से अधिक पर डीएपी बेचने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान कुछ दुकानदार दुकानें बंद करके भाग गए।
कादरगंज पुख्ता में दोपहर बाद कृषि अधिकारी अपनी टीम के साथ दुकानों का औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने खाद की दुकान पर जानकारी अर्जित की। जब अधिकारी के आने की सूचना किसानों को मिली तो दुकानदारों ने अपने धड़ाधड़ शटर बंद कर दिए। उन्होंने मुख्य बाजार में राठौर किसान सेवा केंद्र तथा पशु पेठ पर दुकान खुलवाकर स्टॉक में रखी डीएपी खाद को निर्धारित मूल्य पर वितरण कराया।
जब इसकी सूचना पैंठ में आए किसानों को हुई तो वे खाद खरीदने के लिए दुकानों पर पहुंचने लगे। उन्होंने कहा कि कोई भी दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक पर खाद की बिक्री करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया समय-समय पर इन दुकानों का निरीक्षण जारी रहेगा। जो दुकानदार दुकान बंद करके भाग गए हैं उनके लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके बाद उन्होंने दुकानों पर बीज का निरीक्षण भी किया। किसानों को बीज के सरकारी मूल्य की जानकारी दी। इस दौरान वरिष्ठ सहायक जितेंद्र कुमार, कनिष्क सहायक धर्मेंद्र कुमार मौजूद रहे।