खबर शहर , UP: यमुना एक्सप्रेस-वे पर दवा व्यवसायी चचेरे भाइयों की कार में धमाका, दोनों ने भागकर बचाई जान; देखें वीडियो – INA

आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे के 152 किलोमीटर पर रविवार तड़के 3 बजे भिंड (मध्य प्रदेश) के दवा व्यापारियों की कार में धमाके के साथ आग लग गई। चंद मिनट पहले ही दोनों भाई कार के अचानक रुकने पर लाॅक लगने से पहले दरवाजा खोलकर बाहर आ गए थे। उधर, आग लगता देख पीआरवी के दो सिपाही पहुंच गए। उन्होंने दोनों भाइयों को कार से दूर किया और दमकल बुलाकर आग पर काबू पाया। शाॅर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है।
 


एतवार थाना पावई, भिंड, मध्य प्रदेश निवासी दवा कारोबारी नीतिराम चचेरे भाई विष्णु के साथ मामा राम भरोसी के यहां मुकुंदपुर, दिल्ली घूमने कार से जा रहे थे। कार उन्होंने 8 महीने पहले ही खरीदी थी। तड़के 3 बजे दोनों भाई खंदौली स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे के 152वें किलोमीटर पर पहुंचे। अचानक से कार झटके लेकर बंद हो गई। वह बाहर आकर देखने लगे।

 


सीएनजी किट के पास से धुआं निकल रहा था। दोनों भाई कुछ समझ पाते, उससे पहले ही कार में जोरदार धमाका हो गया और वह आग का गोला बन गई। यह देखकर दोनों भाइयों के होश उड़ गए। तभी पीआरवी बाइक 0021 पर तैनात सिपाही श्रीनिवास और चालक बंटेश कुमार आ गए। उन्होंने दोनों भाइयों को सुरक्षित कार से दूर कर दिया। टोल प्लाजा से दमकल को बुलवाकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार जल चुकी थी।



एसीपी एत्मादपुर पियूषकांत राय का कहना है कि कार में आग लगने पर दोनों भाई खुद ही बाहर आ गए थे। एक्सप्रेस-वे पर पीआरवी पहले से तैनात है। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए आग लगने की सूचना दी। इस पर उसे दमकल की मदद से काबू किया गया। आग सीएनजी किट की वायरिंग में लगने से बताया गया है। जांच कराई जा रही है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science