महाकुंभ पर बड़ी संख्या में लोगों के प्रयागराज जाने की संभावना के बीच रेलवे ने 50 मेमू ट्रेनों के कानपुर से होकर संचालित होने की कवायद शुरू कर दी है। प्रीमियम, सुपरफास्ट और रोजाना चलने वाली ट्रेनों में भीड़-भाड़ को कम करने और महाकुंभ के दौरान एसी कोचों के यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए मेमू चलाई जाएंगी। कानपुर के मेम कारशेड में प्रयागराज, झांसी और आगरा मंडल से 50 मेमू को मंगवाया गया है।
कारशेड में इनका रखरखाव होगा और इन्हें अलग-अलग रूटों पर भेजा जाएगा। यह ट्रेनें वाया कानपुर होकर प्रयागराज जाएंगी। मेमू 15 दिसंबर से आनी शुरू हो जाएगीं। रेलवे स्टाफ को इसकी तैयारी रखने के निर्देश हो गए हैं। जानकारी के अनुसार सेंट्रल स्टेशन ऐसा बीच का स्टेशन है जहां मुंबई, अहमदाबाद और दक्षिण भारत क्षेत्र की ट्रेनें झांसी रूट की ओर से आती हैं। इसी तरह गोरखपुर, बस्ती, बहराइच, रायबरेली, मेरठ की ट्रेनें लखनऊ से होकर सेंट्रल पहुंचती हैं।
जम्मू कश्मीर, पंजाब की ओर से यात्री दिल्ली रूट से आते हैं। इस वजह से सेंट्रल स्टेशन को मेमू ट्रेनों के संचालन का केंद्र बनाया जा रहा है। यहां से हर ओर मेमू चलाई जाएगी। इसमें सामान्य मेमू के साथ ही सुपरफास्ट मेमू शामिल है। एसीएम संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 15 दिसंबर से मेमू आनी शुरू हो जाएंगी। इनके संचालन से पूर्व पूरी तरह से मरम्मत होगी, जिससे किसी भी तरह की कोई समस्या न हो। महाकुंभ के अवसर पर कई रूटों पर सुपरफास्ट मेमू का संचालन किया जाएगा।