यूपी – राहत: घर बैठे 100 रुपये तक का स्टांप करें प्रिंट, यहां करना होगा रजिस्ट्रेशन; वाराणसी में हुआ इसका शुभारंभ – INA

राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने मंगलवार को सर्किट हाउस में ऑनलाइन ई-स्टांप सेल्फ प्रिंट मॉड्यूल का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अब लोग 100 रुपये तक के स्टांप अपने घर या दुकान या ऑफिस से खुद ही प्रिंट कर सकते हैं। 

यहां कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
इस मॉड्यूल के यूजर को बस एक बार अपना रजिस्ट्रेशन www.shcilestamp.com या pay.ecourts.gov.in/epay/ वेबसाइट पर करना होगा। उसका केवाईसी सत्यापन वहीं डिजिलॉकर के आधार पर डॉक्यूमेंट द्वारा हो जाएगा। इसके बाद वह स्टांप ड्यूटी पेमेंट और प्रिंट आउट निकाल सकेगा। अभी यह व्यवस्था 100 रुपये तक के स्टांप के लिए की गई है। 
इस व्यवस्था के तहत दैनिक प्रयोग में आने वाले डॉक्यूमेंट जैसे शपथ पत्र, क्षतिपूर्ति बांड, सामान्य ऋण समझौता इत्यादि बहुत आसानी से तैयार किए जा सकेंगे। इस मौके पर विधायक सुनील पटेल, प्रमुख सचिव लीना जौहरी, कमिश्नर स्टांप डॉ. रूपेश कुमार, जिलाधिकारी एस राजलिंगम के अलावा डीआईजी पुनीत कुमार, डीआईजी ऋषिकेश पांडे आदि मौजूद रहे।  


Credit By Amar Ujala

Back to top button