यूपी – UP: निर्देशक मुकेश बोले- फिल्मों के लिए अब हब है उत्तर प्रदेश और कानपुर – INA

शहर से निर्देशन की शुरुआत करने वाले मुकेश कुमार सिंह की तेलुगु फिल्म कनप्पा अगले साल रिलीज होगी। इसमें अभिनेता अक्षय कुमार के साथ प्रभास, काजल अग्रवाल, मधु, मोहन लाल नजर आएंगे। बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी निर्देशक मुकेश का कानपुर से गहरा लगाव है। उनका अधिकतर समय शहर में बीता है। वे काकादेव निवासी चाचा रामसागर सिंह, भाई शिवेश सिंह के घर आते-जाते रहते हैं।

शहर आए मुकेश ने मंगलवार को फिल्म से जुड़ीं बातें साझा की। उन्होंने कहा कि यूपी और कानपुर अब फिल्मों के लिए हब है। तेलुगु फिल्म कनप्पा एक शिवभक्त की कहानी है। जो अपनी आंखें भगवान शिव को दान कर देता है। यह अगले साल 25 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म के लीड रोल में विष्णु मांचू और प्रीति मुकंदन हैं। फिल्म पांच भाषाओं तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में रिलीज होगी।
2006 में मुकेश ने अपनी पहली भोजपुरी फिल्म की शूटिंग घाटमपुर के बेहटा गांव और बिठूर में की थी। उन्होंने टीवी सीरियल महाभारत, मेरे सांई आदि में भी कार्य किया। मुकेश ने मंगलवार को आनंदेश्वर मंदिर में दर्शन पूजन किया। उन्होंने बताया कि अगली फिल्म महाभारत पर आधारित होगी। कहानी लंबी होने के चलते उसे तीन भागों में रिलीज करेंगे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button