खबर शहर , UP News: लखीमपुर खीरी में खेतों में भालू बनकर घूम रहे किसान, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान – INA
लखीमपुर खीरी के धौरहरा क्षेत्र में बंदरों के उत्पात से किसान परेशान हैं। इस क्षेत्र में हजारों की संख्या में बंदर हैं, जो गेहूं, आलू, मिर्ची, केला, सरसों, गन्ना आदि फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बंदरों को भगाने के लिए किसान कहीं लंगूर तो कहीं भालू का वेश बनाकर खेतों में घूम रहे हैं। किसानों का कहना है कि भालू और लंगूर का वेश देखकर बंदर भाग जाते हैं। फसलों को बचाने के लिए मजबूरन उनको ऐसा करना पड़ रहा है।