यूपी- हरदोई में सड़कों के घटिया निर्माण पर CM योगी का एक्शन, 16 अधिकारियों को किया निलंबित – INA

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में सड़कों के घटिया निर्माण होने पर कड़ी कार्रवाई की है. पूरे मामले में जिम्मेदार एक अधीक्षण अभियंता और दो अधिशासी अभियंता समेत 16 इंजीनियरों को किया सस्पेंड किया है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई समेत 10 जिलों की सड़कों की जांच के आदेश दिए थे. हरदोई में सड़कों की जांच के लिए प्रमुख सचिव अजय चौहान की अध्यक्षता में टीम बनाई गई थी.

इस टीम में पीडब्ल्यूडी सलाहकार वीके सिंह और पीडब्ल्यूडी विभागाध्यक्ष योगेश पंवार भी शामिल थे. हरदोई में चार नवनिर्मित सड़कों के नमूने लिए गए थे. लैब में इन नमूनों की जांच कराई गई तो ये सभी नमूने फेल हो गए. यहां सड़कों में लगाई गई निर्माण सामग्री बेहद घटिया मिली. चार सड़कों की नमूना जांच में तारकोल भी मानक से काफी कम मिला. विशेष मरम्मत के एस्टीमेट भी गड़बड़ भेजे गए थे.

इन इंजीनियरों पर की गई कार्रवाई

मामलों में CM योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद तत्कालीन सुपरिटेंडेंट इंजीनियर सुभाष चंद्र, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सुमंत कुमार व शरद कुमार मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा निर्माण खंड-1 के असिस्टेंट इंजीनियर राजवीर सिंह, संतोष कुमार पांडे व जीएन सिंह और प्रांतीय खंड के असिस्टेंट इंजीनियर रितेश कटियार व कृष्णकांत मिश्रा को भी सस्पेंड किया गया है. इसी मामलों में 8 जूनियर इंजीनियर मोहम्मद शोएब, राजीव कुमार, अमर सिंह, रुचि गुप्ता, सत्येंद्र कुमार, अवधेश कुमार गुप्ता, मकरंद सिंह यादव और वीरेंद्र प्रताप सिंह को भी सस्पेंड किया गया है.

कार्रवाई के बाद मचा हड़कंप

प्रमुख सचिव अजय चौहान ने कहा, सरकार की प्राथमिकता जनता को बेहतर सड़कें मुहैया कराना है. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दोषी अधिकारियों पर और सख्त कार्रवाई होगी. सीएम योगी की इस कार्रवाई के बाद से ही पीडब्ल्यूडी विभाग में हड़कंप मच गया हुआ है. लीड इंजीनियर योगेश पवार ने स्पष्ट किया है कि विभाग में लापरवाही और भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जांच के बाद दोषियों पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


Source link

Back to top button