पीलीभीत के बरखेड़ा स्थित नोवल चीनी मिल में आयकर टीम की जांच जारी है। टीम बृहस्पतिवार की सुबह करीब 8:30 बजे चीनी मिल पहुंची थी। मिल का गेट बंद कर दिया। इसके बाद जांच शुरू की गई। वहीं गन्ना भुगतान लेने के लिए मिल के बाहर रात तक किसानों की भीड़ जुटी रही, लेकिन जांच के चलते भुगतान नहीं हो सका। शुक्रवार को सुबह से चीनी मिल के बाहर किसान फिर जुट गए।
नोवल चीनी मिल में आयकर टीम अभी दस्तावेजों को खंगाल रही है। करीब 24 घंटे बीतने के बाद भी जांच जारी होना कस्बे में चर्चा का विषय बना है। वहीं चीनी मिल के भुगतान काउंटर के बाहर किसानों की लंबी लाइन लगी है। करीब एक सप्ताह पहले बेचे गए गन्ना के बकाया भुगतान के लिए किसान सुबह ही चीनी मिल पहुंच गए।
बिन ब्याही मां: बरेली में दुष्कर्म पीड़िता ने दिया बच्ची को जन्म, पति के तौर पर लिखाया आरोपी का नाम
किसानों का कहना है कि कई दिन से भुगतान हुआ नहीं और अब दो दिन से कैश काउंटर बंद हैं। किसान कृष्णपाल ने बताया कि 21 नवंबर को गन्ना तौलवाया था। भुगतान अब तक नहीं हुआ। चार बार चक्कर लगा चुके हैं। किसान कल्याण भी गन्ना भुगतान की लाइन में लगे नजर आए। कैश काउंटर पर किसानों की लंबी कतार लगी है।