देश – प्राकृति प्रेमियों के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला, सिक्किम में उठाएं वादियों-बर्फीली पहाड़ियों का लुत्फ #INA

सिक्किम का मांगन जिला दोबारा खुलने वाला है. घुमक्कड़ों को यह खबर खुश कर देगी. मानसून और भारी बारिश के कारण पिछले कई माह से पर्यटकों की एंट्री पर रोक लगा दी गई थी. हालांकि अब दोबारा मंगन जिला पर्यटकों के लिए खुलने वाला है. पांच माह पहले भारी भूस्खलन से मंगन में भारी तबाही मची थी. उत्तरी सिक्किम हाईवे पर सड़कें, पुल ध्‍वस्‍त हो गए थे. अब सब चीजों की मरम्मत हो चुकी है.

नागरिक उड्डयन विभाग के प्रमुख सचिव सीएस राव ने बताया कि जांच के बाद मंगन में पर्यटकों को आने की अनुमति दी गई है. मंगन प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण और समृद्ध संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है. पर्यटकों के बीच मंगन लोकप्रिय हो रहा है. यह क्षेत्र उन लोगों के लिए जन्नत है, जिन्हें प्रकृति की गोद में समय बिताना पसंद है. मंगन शांत और खूबसूरत क्षेत्र है. सिक्किम की राजधानी गंगटोक से मंगन की दूरी 65 किलोमीटर है. एडवेंचर प्रेमियों के लिए मंगन जिला परफेक्ट है. यहां पहाड़ों की ऊंची-ऊंची चोटियां आपको अलग ही दुनिया में ले जाएंगी.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- IPL 2025: इस दिग्गज प्लेयर के फैन हैं विदेश मंत्री एस जयशंकर, कहा- इस खिलाड़ी को देखना मुझे बहुत पसंद है

मंगन रोमांचित कर देगा आपको

मंगन में पहाड़ियों पर बसे सिघिक गांव से आप कंचनजंघा और सिनिओल्चू को अपनी आंखों से देख सकते हैं. यहां ट्रेकिंग भी की जा सकती हैै. तीस्ता और कनक नदी का संगम आपको रोमांचित कर देगा. इसके अलावा, बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच स्थित गुरुडोंगमार झील भी काफी ज्यादा सुंदर है. झील भारत की सबसे पवित्र ऊंची और पवित्र झीलों में से एक है. सर्दियों में यह बहुत खूबसूरत लगती है. फूलों की घाटी सर्दियों में बर्फ से ढकी रहती है.  

अब आप यह खबर भी पढ़ें- ओह माई गॉड: तो इस वजह से महाराष्ट्र में बुरी तरह गिरा महाविकास अघाड़ी, शिवसेना ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

मंगन जाने से पहले ध्‍यान रखें ये बातें

  • वहां की सर्दी के अनुसार पैक करें कपड़े.
  • सरकार के निर्देशों को मानें.
  • स्थानीय भोजन और हस्तशिल्प का अनुभव करें.
  • मंगन में गंदगी न फैलाएं, उसकी खूबसूरती को बनाए रखे. 

ऐसे पहुंचे मंगन जि‍ला?

सिक्किम के मंगन के लिए आपको राजधानी गंगटोक से टैक्सी और बसें मिल जाएंगी. यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन सिलीगुड़ी है. बागडोगरा हवाई अड्डा (पश्चिम बंगाल) सबसे नजदीकी बसअड्डा है गंगटोक से मंगन तक का सफर मनमोहक दृश्यों से होकर गुजरता है.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Sambhal Jama Masjid: हिंसा के बाद पहली जमुे की नमाज आज, सुप्रीम कोर्ट और स्थानीय अदालत में सुनवाई; हाई अलर्ट पर पुलिस-प्रशासन


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science