देश – Uttarakhand: लो आ गई खुशखबरी, अब NHM के 5 हजार कर्मचारियों का बढ़ा वेतन #INA

Uttarakhand: उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन(एनएचएम) में काम करने वाले पांच हजार कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. यहां गुरुवार को एनएचएम ने इन सभी के लिए वेतन में वृद्धि करने का आदेश जारी किया है. यह वृद्धि अलग-अलग श्रेणी में की गई है, जिसके तहत क्रमश सात, ग्यारह और 15 प्रतिशत के हिसाब से वेतन बढ़ाया जाएगा.

एनएचएम संविदा कर्मचारी संगठन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत का इस आदेश पर आभार जताया है. एनएचएम की सहायक निदेशक डॉ.अर्चना ओझा ने इस संबंध में  सभी जिलों के सीएमओ-जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य सचिवों को आदेश भेज दिये गये हैं. इस आदेश के अनुसार, 25 हजार रुपये वेतन वाले कर्मचारियों के वेतन में सात प्रतिशत, 20 हजार वेतन वालों के लिए 11 और 15 हजार वेतन पाने वाले कर्मियों के वेतन में 15 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिलेगी.

सफाई कर्मियों ने दी चेतावनी

उधर, नगर निगम के सफाई कर्मियों ने चेतावनी दी है. उनकी शिकायत है कि अगर 15 दिन में नियमितीकरण की कार्रवाई नहीं हुई तो वह सफाई कार्य ठप कर देंगे. अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार एवं सचिव धीरज भारती की ओर से निदेशक शहरी विकास को गुरुवार को इस बाबत ज्ञापन भी सौंपा गया है.

यह भी पढ़ें: Uttarakhand: अब ऐसे बचाए जाएंगे उत्तराखंड के जंगल, ये है सरकार का पूरा प्लान

हाईकोर्ट के आदेश का दिया हवाला

सफाई कर्मियों ने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि 10 साल से ऊपर सेवा वालों को नियमित किया जाना है. नगर निगम देहरादून में 20-20 साल से कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं, ऐसे में अगर 15 दिन में नियमितीकरण की कार्रवाई नहीं की गई तो नगर निगम देहरादून संघ एवं समस्त पर्यावरण मित्र की ओर से बेमियादी हड़ताल पर उतर आएंगे. इसके साथ ही, इसका जिम्मेदार पूर्णत: प्रबंधन ही होगा.

ये भी पढ़ें: Cyclone Fengal: चक्रवात फेंगल से चेन्नई में भारी बारिश, कल कराईकल, महाबलीपुरम के बीच लैंडफॉल की आशंका


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science