चंदौली में हेलमेट बिना पहने बाइक चलाने और नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने की मची है धूम…ट्रैफिक और थानावार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आए आंकड़े सामने…

910 बिना हेलमेट और 211 नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वालों के खिलाफ हुई कार्रवाई, 1576 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर 21 लाख चार हजार पांच सौ रुपए की राजस्व वसूली...

खबर चंदौली से है जहां शासन स्तर से प्राप्त आदेशों एवं एसपी आदित्य लांगहे के निर्देशन में यातायात माह नवंबर के मद्देनजर ट्रैफिक सीओ रघुराज और ट्रैफिक निरीक्षक सुरेन्द्र यादव के कुशल नेतृत्व में लगातार वाहन चेकिंग अभियान जारी है। इसी क्रम में जनपद पुलिस द्वारा लगातार बड़े स्तर पर यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

अब तक के कार्यवाहियों पर गौर फरमाएं तो चंदौली जिले में सबसे अधिक बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने का रिवाज सामने आया है, इसके साथ ही नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने की धूम है। दिनांक 28 नवंबर से लेकर आज तक की कार्रवाई के आंकड़ों की बात करें तो बिना हेलमेट पहने 910 बाइक सवार समेत 211 नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वैसे तो यातायात नियमों के उल्लंघन क्रम में इस दौरान 1576 वाहनों का चालान कर पुलिस टीम ने 21 लाख 4 हजार 5 सौ रुपए का चालान वसूला है। हालांकि बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने और नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करना पुलिस के लिए काफी समय से मुसीबत बनी,जो ना खत्म होने वाली समस्या का रुख अपना ली है। पुलिस के लिए यह काफी टेढ़ी खीर बनती जा रही है।

फिलहाल पुलिस सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात माह नवंबर में यातायात नियमों के पालन हेतु लोगों को जागरूक करने की पुरजोर कोशिश में जुटी है। इस क्रम में पुलिस टीम द्वारा जनपद के प्रमुख चौराहों, मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों के पालन और नशे की हालत में वाहन ना चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी ना बैठाने, वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग ना करने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, ओवरलोड वाहन ना चलाने आदि नियमों के बराबर सतर्क करा रही है। इन्हीं नियमों के उल्लंघन क्रम में ट्रैफिक पुलिस और थानावार पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में बिना हेलमेट 910,नो पार्किंग 211,तीन सवारी 65,सीट बेल्ट 91, अनवैलिड इंश्योरेंस 17,विधि नियमों का उल्लंघन 42, गलत नंबर प्लेट 52,सेक्शन 3 एवं 4 का उल्लंघन 12, अनवैलिड फिटनेस 10, ड्राइविंग लाइसेंस 67, परमिट ना होने पर 02, मोबाइल फोन का प्रयोग 17, प्रदूषण सर्टिफिकेट 09, गलत दिशा 11, परमिट शर्तों का उल्लंघन 07, फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं दिखाने पर 01, बेवजह हॉर्न बजाने 01, मदिरा का सेवन करके वाहन चलाने पर 05, नो इंट्री का उल्लंघन करने पर 10, ओवर स्पीड 29, मोडिफाइड साइलेंसर 05, ध्वनि प्रदूषण 02 समेत कुल 1576 वाहनों का चालान काट कर 21लाख 4 हजार 5 सौ रुपए की राजस्व वसूली की है।

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science