मुगलसराय की हर्षिता ने बिहार PCS-J में किया टॉपः बोली- पहले प्रयास में मिली पहली रैंक ; बेटियों की शिक्षा के लिए जागरूक होने की जरूरत
जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय कोतवाली रविनगर निवासी हर्षिता सिंह ने बिहार पीसीएस-जे में टॉप करके पहला रैंक हासिल की। पीसीएस-जे के परिणाम आने के बाद से हर्षिता के घर पर खुशी का माहौल है। परिवार, रिश्तेदार और पड़ोस के लोग हर्षिता को बधाई दी। हर्षिता ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार के लोगों को दी।
हर्षिता ने बताया कि दादा वीरेंद्र प्रताप सिंह की प्रेरणा से उसे यह मुकाम मिला हैं। इसमें अलावा पिता मनीष कुमार सिंह, माता वंदना सिंह और छोटे भाई हर्ष प्रताप सिंह के सहयोग का भी जिक्र किया।
इंदौर से की एलएलएम की पढ़ाई
हर्षिता ने बताया कि पढ़ाई की शुरुआत उसने मुगलसराय के एसजी पब्लिक स्कूल से पांच तक पूरी की। इसके बाद मुगलसराय के सनबीम स्कूल से 12 तक पढ़ाई की। इसके बाद पटियाला से एलएलबी से ग्रेजुएशन तथा इंदौर से एलएलएम की पढ़ाई पूरी की।
मुगलसराय की हर्षिता ने बिहार PCS-J में किया टॉप, घर को लोगों ने खुशी होकर किया डांस।
हर्षिता को मिला पहले प्रयास में पहला रैंक
बताया कि पढ़ाई के शुरुआती दौर में ही उसने अपना लक्ष्य निर्धारित कर लिया था। जिसके बदौलत वर्ष 2015 में इंटर की परीक्षा के दौरान उसने पूरे जनपद में टॉप किया था। इसके बाद कानून की पढ़ाई करने का लक्ष्य बनाया। धीरे-धीरे मुकाम की ओर बढ़ने लगी। हालांकि प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने और सफलता के लिए पढ़ाई करने के तरीकों में बदलाव किया। दिन और रात में कुल तीन स्टेप्स में अध्ययन शुरू किया। इसके चलते ही पहले प्रयास में पहली सफलता और पहला रैंक मिला हैं।
बिहार पीसीएस-जे में पहला रैंक पाने वाली हर्षिता सिंह ने बताया कि लोगों को बेटियों की शिक्षा और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए जागरूक होने की जरूरत हैं। क्योंकि आज भी कई जगहों पर बेटों और बेटियों में फर्क करने के मामले आते हैं। जबकि पढ़ाई का अच्छा माहौल, सहयोग तथा प्रेरणा मिलने पर बेटियों ने खुद को साबित किया हैं। आज इसका प्रमाण मैं खुद हूं, जिसे माता-पिता और परिवार के साथ मित्रों ने आगे बढ़ने के लिए हमेशा पुल बनने का कार्य किया।